बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CPI(M) ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, सीताराम येचुरी और प्रकाश करात समेत 40 नाम - cpi campaigners

सीपीआई (एम) बिहार की चालीस लोकसभा सीटों में से सिर्फ उजियारपुर से अपना उम्मीदवार उतार रही है.

सीपीआई दफ्तर

By

Published : Mar 30, 2019, 1:01 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव के लिए सीपीआई (एम) ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. चालीस प्रचारकों की इस लिस्ट में सीताराम येचुरी, प्रकाश करात, बृंदा करात सहित पार्टी के कई बड़े नाम शामिल हैं.

सीपीआई आम चुनाव के लिए प्रचारकों की सूची जारी करने के साथ ही चुनावी रणनीति में भी जुट गई है और विरोधियों पर हमले की पूरी तैयारी में लगी है.

ये हैं सीपीआई (एम) के स्टार प्रचारक:
1. सीताराम येचुरी
2. प्रकाश करात
3. बृंदा करात
4. सुभाषिनी अली
5. हन्नान मोल्लाह
6. मो.सलीम
7. अवदेश कुमार
8. अरुण कुमार मिश्रा
9. नंद किशोर शुक्ला
10. बदल सरोज
11. यूसुफ तरीगामी
12. तपन सेन
13. विजू कृष्णन
14. सर्वोदय शर्मा
15. रामाश्रय सिंह
16. ललन चौधरी
17. राजेन्द्र प्रसाद सिंह
18. रामपरी
19. बिनोद
20. प्रभुराज नारायण राव
21. अहमद अली
22. श्याम भारती
23. मनोज कुमार सुनील
24. डर सत्येन्द्र यादव
25. नीलम देवी
26. गीता सागर
27. अशोक कुमार मिश्रा
28. भोला प्रसाद दिवाकर
29. देवेंद्र चौरसिया
30. शैलेन्द्र यादव
31. मुकुल राज
32. विनितव
33. मंजुल कुमार दास
34. गणेश शंकर सिंह
35. विद्युत कुमार पल
36. मनोज कुमार चन्द्रवंशी
37. अनुपम कुमार
38. मनोज गुप्ता
39. रामदेव राय
40. बिधान चांद

सीपीआई का दफ्तर

गौरतलब है कि सीपीआई (एम) बिहार की चालीस लोकसभा सीटों में से सिर्फ उजियारपुर से अपना उम्मीदवार उतार रही है. तो वहीं, बेगूसराय में सीपीआई और माले को सिवान और आरा सीट पर समर्थन करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details