बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CPI(M) का केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ हल्लाबोल, 8 जनवरी को भारत बंद की चेतावनी - patna news

सीपीआई(एम) के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि केंद्र और बिहार सरकार गरीबों और मजदूरों पर काफी अत्याचार कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी नीतियों को बदलना चाहिए.

अवधेश कुमार
अवधेश कुमार

By

Published : Dec 9, 2019, 4:52 PM IST

पटना: राजधानी के जमाल रोड में सीपीआई(एम) के कार्यकर्ताओं ने केंद्र और बिहार सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. जिसमें पोलित ब्यूरो के सदस्य और पूर्व सांसद कॉमरेड एस आर पिल्लई और कॉमरेड हन्नान मौला और राज्य सचिव अवधेश कुमार सहित प्रदेश के कई प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इस कन्वेंशन में मुख्य रूप से केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों पर चर्चा की गई.

सीपीआई(एम) के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि केंद्र और बिहार सरकार गरीबों और मजदूरों पर काफी अत्याचार कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी नीतियों को बदलना चाहिए. जिससे मजदूरों और गरीबों को समस्या नहीं हो.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

भारत बंद की चेतावनी
अवधेश कुमार ने कहा कि एक तरफ जहां पर पूरे देश में दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ बिहार सरकार जल जीवन हरियाली और सौंदर्यीकरण के नाम पर गरीबों का घर उजाड़ रही है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर दोनों सरकार गरीब विरोधी है. अवधेश कुमार ने ये भी बताया कि इस मुद्दे को लेकर 8 जनवरी को पूरे देश में मजदूर हड़ताल पर जाएंगे और भारत बंद करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details