बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महंगाई पर फूटा सीपीआई का गुस्सा, प्रधानमंत्री का किया पुतला दहन

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने पटना में पेट्रोलियम पदार्थो एवं घरेलू गैस सिलेंडर के मूल्यों में लगातार बढ़ रही कीमतों के विरोध में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पटना के लंगर टोली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन भी किया.

सीपीआई कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका
सीपीआई कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका

By

Published : Feb 22, 2021, 5:25 AM IST

पटना: देश में पिछले 13 दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है. घरेलू गैस के सिलेंडर में भी वृद्धि हुई है जिससे लोगों को काफी समस्या हो रही है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने पेट्रोलियम पदार्थो एवं घरेलू गैस सिलेंडर के मूल्यों में लगातार बढ़ रही कीमतों के विरोध में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

सीपीआई ने की नारेबाजी

लंगर टोली में पुतला दहन
राजधानी पटना के लंगर टोली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन भी किया. वहीं पार्टी के नेता जितेंद्र कुमार ने बताया कि 2014 में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत ₹450 थी तब स्मृति ईरानी सिलेंडर लेकर विरोध प्रदर्शन करती थी और आज घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत दोगुनी हो गई है तो शांत है. पेट्रोल डीजल की कीमतों में हर रोज बढ़ोतरी हो रही है, जिससे आम लोगों को काफी समस्या हो रही है.

पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी की मांग
सभी ने कहा, हम सरकार से मांग करते हैं कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सरकार कमी लाए. घरेलू गैस सिलेंडर के मूल्यों को भी कम किया जाए. ताकि आम और गरीब लोग आसानी से अपना जीवन यापन कर सकें. उन्होंने बताया कि जब तक सरकार इस मसले पर ध्यान नहीं देगी, तब तक इसी प्रकार से प्रदर्शन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details