पटना: राज्य में 18 साल 44 साल के उम्र के लोगों कोकोरोना टीका(Corona Vaccine) दिया जा रहा है. निश्चित तौर पर पिछले हफ्ते में टीके के कमी के कारण बिहार में कई केंद्रों पर टीकाकरण नहीं हो पाया था. लेकिन अब लगातार टीके की खेप पटना पहुंच रही है.
इसे भी पढ़ें:वैक्सीनेशन ट्रायल : पटना एम्स में 4 बच्चों ने ली वैक्सीन, बोले- हम पूरी तरह फिट हैं
5 लाख से अधिक डोज पहुंचा पटना
बता दें कि आज पुणे से इंडिगो के विमान से कोविडशील्ड (covid shield) का एक खेप पटना पहुंचा. जिसमे 5 लाख 28 हजार डोज है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (health minister mangal pandey) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के लोगों के लिए कोरोना टीका का 5 लाख 40 हजार डोज आज पटना पहुंचा है.