पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सरकारी आवास 1 पोलो रोड में राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ ने कोविड सेंटर बनाया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार से इस कोविड सेंटर को परमिशन देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास को कोविड केयर सेंटर में बदला, मिलेगी मुफ्त सेवा
सरकारी आवास में कोविड सेंटर
तेजस्वी यादव पहले से ही ये बात कहते आ रहे हैं कि सभी नेताओं के सरकारी आवास में कोविड सेंटर बनाकर कोरोना मरीजों का इलाज किया जाना चाहिए. इसकी शुरुआत नेता प्रतिपक्ष ने अपने आवास से की है. कोविड सेंटर बनाने वाले चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉक्टर राजीव रंजन का कहना है कि यहां अभी मेडिकल सामान लाया जा रहा है.
डॉक्टर राजीव रंजन, राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ ''कोविड सेंटर में ऑक्सीजन से लेकर सभी दवा उपलब्ध रहेगी. साथ ही 100 बेड का ये केंद्र होगा. अगर सरकार परमिशन देती है तो ठीक है, नहीं भी देगी तो भी गरीब लोगों का इलाज राजद चिकित्सा प्रकोष्ट के डॉक्टर यहां करेंगे.''- डॉक्टर राजीव रंजन, राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ
ये भी पढ़ें-बक्सर में मिली लाशों के आंकड़ों पर फंसी बिहार सरकार, रात भर जागकर अधिकारी कर रहे हिसाब-किताब
तेजस्वी ने सरकार से मांगी परमिशन
बता दें कि इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर कोविड पीड़ितों की मदद के लिए इजाजत मांगी थी. नेता प्रतिपक्ष ने अपने पत्र में कहा है कि कोविड जैसी महामारी में स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था और असंवेदनशीलता से जूझती जनता के लिए वे और उनके सभी विधायक अपने अपने क्षेत्र में लोगों को आवश्यक जीवनरक्षक दवाएं, ऑक्सीजन सिलेंडर, बेड आदि मुहैया करा रहे हैं. वह इन सारे कार्यों का सर्वेक्षण करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें-EXCLUSIVE: बोले स्वास्थ्य मंत्री- बीमारी से निपटने में बिहार सक्षम, महामारी से जंग की बड़ी तैयारी जारी
तेजस्वी ने कहा कि उन्हें और सभी विधायकों को राज्य के किसी भी अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कोविड केयर सेंटर आदि के अंदर जाकर मरीजों एवं उनके परिजनों से मिलने तथा राहत पहुंचाने, कोविड केयर सेंटर खोलने और सामुदायिक किचन आदि चलाने की अनुमति प्रदान की जाए. कहीं ना कहीं इस कोविड सेंटर को लेकर जिस तरह से परमिशन मांगी गई है, देखना है कि अब इस कोविड सेंटर के लिए राज्य सरकार परमिशन देती है या नहीं.