पटना (दानापुर): जिले के दानापुर स्थित अखौड़ा हॉल में कोविड 19 वैक्सीनजागरूकता को लेकर स्वास्थ्य कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान झारखंड व बिहार सब एरिया मुख्यालय के जीओसी मेजर जनरल राजपाल पुनिया (वाईएसएम) ने कोरोना से बचाव को लेकर कई आवश्यक जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड 19 वैक्सीन के प्रति सैनिकों और आम लोगों में जागरूकता पैदा करने की जरूरत है.
'आगे आकर लें वैक्सीन का टीका'
जीओसी मेजर जनरल राजपाल पुनिया ने कहा कि कोविड वैक्सीन के बारे में जो भी अफवाह थी, उसको दूर किया गया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह अब तक स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोना के प्रति बहादुरी से लड़ाई लड़ी है. उसी तरह अब इस आपदा पर अंतिम प्रहार के समय भी बिना डरे और बिना घबराये आगे आकर वैक्सीन का टीका लें.