पटना: बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. शनिवार को कुल 28 मरीजों की पुष्टि हुई. ये मरीज राज्य के अलग-अलग हिस्सों में मिले हैं. वहीं, जिलों की लिस्ट में अरवल का नाम भी शामिल हो गया है. इसी के साथ प्रदेश में अब तक 251 पीड़ित मिल चुके हैं.
कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद भागा मरीज
राजधानी के आईजीआईएमएस से कोरोना पेशेंट के भागने का मामला सामने आया है. मरीज की पहचान छपरा के निवासी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि छपरा का रहने वाला ये मरीज आईजीआईएमएस के गैस्ट्रो वार्ड में एडमिट हुआ था. मरीज में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद जांच के लिए उसका सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार की रात को पॉजिटिव पायी गई.
कोरोना से अब तक 2 मौत
बता दें कि राज्य में संक्रमित लोगों में से दो की मौत हो चुकी है जबकि 45 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित 20 जिलों में सबसे अधिक 65 मामले मुंगेर जिले में सामने आए हैं जबकि नालंदा में 37 और सीवान में 30 मामले प्रकाश में आए हैं.
पढ़ें ये खबर-जहानाबाद में फिर नहीं मिली एम्बुलेंस, मां की गोद में ही बच्चे ने तोड़ा दम