बिहार

bihar

ETV Bharat / state

COVID-19: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 251 पहुंची - Lockdown effect

बिहार के औरंगाबाद, सारण, मधेपुरा और अरवल में पहली बार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. इस बीच, कोरोना संक्रमितों की पहचान कर उनकी केस हिस्ट्री के दायरे में आने वाले सभी व्यक्तियों के सैंपल लेकर जांच कराई जा रही है.

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर

By

Published : Apr 26, 2020, 7:45 AM IST

Updated : Apr 26, 2020, 8:34 AM IST

पटना: बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. शनिवार को कुल 28 मरीजों की पुष्टि हुई. ये मरीज राज्य के अलग-अलग हिस्सों में मिले हैं. वहीं, जिलों की लिस्ट में अरवल का नाम भी शामिल हो गया है. इसी के साथ प्रदेश में अब तक 251 पीड़ित मिल चुके हैं.

कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद भागा मरीज
राजधानी के आईजीआईएमएस से कोरोना पेशेंट के भागने का मामला सामने आया है. मरीज की पहचान छपरा के निवासी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि छपरा का रहने वाला ये मरीज आईजीआईएमएस के गैस्ट्रो वार्ड में एडमिट हुआ था. मरीज में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद जांच के लिए उसका सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार की रात को पॉजिटिव पायी गई.

कोरोना से अब तक 2 मौत
बता दें कि राज्य में संक्रमित लोगों में से दो की मौत हो चुकी है जबकि 45 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित 20 जिलों में सबसे अधिक 65 मामले मुंगेर जिले में सामने आए हैं जबकि नालंदा में 37 और सीवान में 30 मामले प्रकाश में आए हैं.

पढ़ें ये खबर-जहानाबाद में फिर नहीं मिली एम्बुलेंस, मां की गोद में ही बच्चे ने तोड़ा दम

औरंगाबाद: 7 गांव पूरी तरह सील
औरंगाबाद से कोरोना के 2 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने एहतियातन 48 लोगों को क्वॉरंटीन कर दिया है. ओरबा प्रखंड के 7 गांवों को सील कर दिया गया है.

कैमूर पुलिस लाइन बना हॉटस्पॉट
कैमूर का पुलिस लाइन कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है. शनिवार को 6 नए मरीज मिले, इनमें से चार पुलिस लाइन के हैं. पुलिस लाइन में रहने वाले 34, 46, 48 साल के तीन पुरुष और 28 साल की एक महिला संक्रमित मिली है.

कोरोना के बांका पहुंचने की कहानी
कोरोना वायरस किस तरह खतरनाक है और यह कैसे फैलता है. इसकी बानगी बांका में देखने को मिली. अमरपुर प्रखंड अंतर्गत कौशलपुर गांव निवासी में कोरोना का पहला मामला सामने आया है. उसका लिंक मुंबई के धारावी से जुड़ा है. श्रृंगार की दुकान चलाने वाले 45 वर्षीय युवक प्रत्येक तीन माह पर सामान खरीदने मुंबई के धारावी जाया करता था.

जिलेवार सूची :-

  • मुंगेर में 65
  • सिवान में 30
  • नालंदा में 37
  • पटना में 31
  • बक्सर में 25
  • बेगूसराय में 9
  • कैमूर में 14
  • रोहतास में 9
  • गया में 6
  • भागलपुर में 5
  • गोपालगंज में 3
  • नवादा में 3
  • सारण में 2
  • बांका में 2
  • औरंगाबाद में 2
  • मधेपुरा में 1
  • पूर्वी चंपारण में 1
  • भोजपुर में 1
  • लखीसराय में 1
  • वैशाली में 1
  • अरवल में 1
Last Updated : Apr 26, 2020, 8:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details