बिहार

bihar

ETV Bharat / state

COVID-19: नालंदा के बिहारशरीफ में मिला एक नया पॉजिटिव केस, संक्रमितों की संख्या हुई 97 - लॉकडाउन के कारण बढ़ी परेशानी

बिहार में अब तक 10,637 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस से संक्रमित 42 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए हैं.

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर

By

Published : Apr 20, 2020, 7:47 AM IST

Updated : Apr 20, 2020, 8:12 PM IST

पटना: स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने सोमवार को नालंदा में एक 19 वर्षीय लड़की की कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी. बताया जा रहा है कि लड़की कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुई है. जिसके बाद सूबे में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 97 हो गयी है.वहीं, इससे संक्रमित 2 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

प्रधान सचिव ने दी जानकारी
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 97 हो गई है. ताजा एक मामला नालंदा के बिहारशरीफ से सामने आया है. संक्रमित लड़की की उम्र 19 साल बताई जा रही है. साथ ही इसके करीबियों की हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है.

ताजा आंकड़ा

नालंदा और बक्सर में भी मिले कोरोना पॉजिटिव
प्रधान सचिव ने कहा कि इससे पहले भी नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ से 4 संक्रमित पाये गये हैं, जिसकी उम्र 12, 18, 22 और 55 साल है. उन्होंने कहा कि ये सभी कोरोना वायरस संक्रमित के संपर्क में थे. बक्सर के भी 2 लोगों को पॉजिटिव पाया गया है. इनमें एक 30 वर्ष के पुरुष और 28 साल की महिला शामिल हैं. ये सभी पहले संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में थे. साथ ही भोजपुर का एक 25 साल का युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

एम्स में 2 मौत
बता दें कि पटना एम्स में कोरोना वायरस से संक्रमित मुंगेर जिला निवासी एक मरीज की मार्च महीने में और वैशाली जिला निवासी एक मरीज की शुक्रवार को मौत हो गई थी.

जिलेवार सूची
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों में सबसे अधिक 29 मामले सीवान में, मुंगेर में 19, पटना में 7, गया में 5, बेगूसराय में 9, गोपालगंज से 3, नालंदा से 12, बक्सर से 4, नवादा से 3 और सारण, लखीसराय, वैशाली और भागलपुर में 1-1 मामला सामने आया है.

Last Updated : Apr 20, 2020, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details