बिहार

bihar

ETV Bharat / state

COVID-19 : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32 हुई - कोरोना वायरस आंकड़ा

स्वास्थ्य मंत्रालय की रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 29 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है और अब तक इसके 4067 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इनमें 65 विदेशी मरीज भी शामिल हैं.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

By

Published : Apr 6, 2020, 7:47 AM IST

Updated : Apr 6, 2020, 10:37 AM IST

पटना: देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देशभर में अब तक 4067 कोरोना से संक्रमित मरीजों के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 109 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो चुकी है. 292 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

इस बीच, बिहार में शनिवार को एक और व्यक्ति के कोरोना वायरस के संक्रमित हो जाने की पुष्टि होने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32 हो गई.

अब तक का अपडेट.

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी

बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने शनिवार को बताया कि भागलपुर के नौगछिया निवासी एक व्यक्ति के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति गत 18 मार्च को ब्रिटेन से अपने घर लौटे थे.

इन जिलों में मिले मरीज

बिहार में अबतक मुंगेर जिला में 7, सिवान में 6, पटना और गया में में 5-5, गोपालगंज में 3, नालंदा में 2, लखीसराय, बेगूसराय, सारण और भागलपुर में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

एक की हुई मौत

मुंगेर के रहने वाले एक वायरस संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 4 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बिहार में अब तक तक कोरोना वायरस के 2292 संदिग्ध नमूने की जांच की जा चुकी है.

Last Updated : Apr 6, 2020, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details