पटना: राजधानी के बाढ़ में गोबर हटाने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बाढ़: गोबर हटाने को लेकर विवाद में चचेरे भाई की चाकू से गोदकर हत्या - बाढ़ में अपराध
पटना के बाढ़ में एक हत्या का मामला सामने आया है. एक मामूली विवाद में एक व्यक्ति की उसके चचेरे भाई ने ही चाकू से गोदकर हत्या कर दी.
मामला जिले के भदौर थाना क्षेत्र के चकजलाल गांव का है. मृतक के परिजनों ने बताया कि धर्मवीर प्रसाद का चचेरे भाई से पहले से विवाद चल रहा था. रविवार की शाम में घर के पास गली से गोबर हटाने को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. धर्मवीर प्रसाद के चचेरे भाई और उसके परिवार वालों ने धर्मवीर प्रसाद को लाठी डंडे से पिटाई कर दी. इसके बाद चाकू से गोदकर हत्या कर दी.
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी. मृतक के परिजनों के बयान पर पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.