पटना : 27 दिसंबर 2023 से बिहार राज्य बार काउंसिलके 25 सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतगणना प्रारम्भ हो रही है. सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक प्रतिदिन मतगणना का काम चलेगा. चुनावी मैदान में कुल 157 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें से ही 25 को निर्वाचित घोषित किया जाएगा. मतों की गिनती का काम भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बिहार बार काउंसिल भवन के ब्रजकिशोर मेमोरियल हॉल में किया जाएगा.
मतगणना कराने के लिए राज्य के बाहर से आ गई है टीम : मतगणना को लेकर पूरी तैयारी हो गई है. मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. मतगणना के लिए राज्य से बाहर की टीम भी आ रही है. ऑब्जर्वर जस्टिस सी एम प्रसाद ने अन्य पर्यवेक्षकों के साथ मतगणना स्थल का निरीक्षण किया. इस मतगणना कार्य का सीधे प्रसारण की भी व्यवस्था की गई है. राज्य के बाहर से मतगणना करने वाली टीम का आगमन हो चुका है.