बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिक्षक नियोजन: 90 हजार से अधिक पद लेकिन चयनित हुए महज 43 हजार, अब चौथे राउंड की काउंसलिंग का इंतजार - ETV Bharat News

बिहार में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया चल रही है. छठे चरण के तिसरे राउंड की काउंसलिंग में चार हजार आठ सौ 88 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. तीसरे राउंड में 12,495 पद के लिए काउंसलिंग हुई, जिसमें 4888 अभ्यर्थी चुने गए हैं.

Shikshak Niyojan In Bihar
बिहार में शिक्षक नियोजन

By

Published : Jan 30, 2022, 7:06 AM IST

पटना:बिहार में शिक्षक नियोजन (Teacher Recruitment In Bihar) के छठे चरण के थर्ड राउंड की काउंसलिंग में 4888 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. 17 जनवरी से 28 जनवरी तक चली काउंसलिंग के दौरान 12 हजार 495 पद के लिए काउंसलिंग हुई है. जिसमें 4888 अभ्यर्थी चुने गए हैं. इस तरह छठे चरण में अब तक 43 हजार अभ्यर्थियों का चयन हो चुका है. अब बाकी बचे अभ्यर्थियों को अगले महीने चौथे राउंड की काउंसलिंग का इंतजार है.

ये भी पढ़े-शिक्षक नियोजन: सातवें चरण से पहले छठे चरण के बचे अभ्यर्थियों को मिलेगा एक और मौका, सभी जिलों से मांगी गई रिपोर्ट

जानकारी के अनुसार, छठे चरण के प्रारंभिक शिक्षक नियोजन में 90 हजार 762 पदों के लिए हुई काउंसलिंग में अब तक कुल 43 हजार अभ्यर्थी ही चयनित हुए हैं. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, थर्ड राउंड की काउंसलिंग में कुल 4888 अभ्यर्थी चुने गए हैं, जबकि 12 हजार 495 पदों के लिए काउंसलिंग हो रही थी. फर्स्ट और सेकंड राउंड की काउंसलिंग में 38 हजार अभ्यर्थियों का चयन हुआ था. थर्ड राउंड की काउंसलिंग में 4888 अभ्यर्थियों के चयन के साथ कुल करीब 43000 अभ्यर्थी ही अब तक चयनित हो पाए हैं.

इन सबके बीच शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से ऐसे नियोजन इकाइयों की लिस्ट मांगी है, जिनमें फर्स्ट, सेकंड और थर्ड राउंड की काउंसलिंग के दौरान किसी वजह से काउंसलिंग नहीं हो पाई है या रद्द करनी पड़ी है. शिक्षा विभाग की ओर से 31 जनवरी तक यह लिस्ट मांगी गई है. जिसके बाद छठे चरण के चौथे राउंड की काउंसलिंग फरवरी के पहले सप्ताह में होने की संभावना है, लेकिन शिक्षा विभाग यह भी स्पष्ट कर चुका है कि किसी भी स्थिति में 25 फरवरी को चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे.

बता दें कि छठे चरण के प्रारंभिक शिक्षक नियोजन के तहत वर्ष 2019 में शुरू हुई बहाली की प्रक्रिया अब आखरी दौर में है. कुल 90 हजार 762 पद छठे चरण में हैं. जिनमें से चयनित अभ्यर्थियों को सरकार ने 25 फरवरी को एक साथ नियुक्ति पत्र देने की घोषणा की है. हालांकि नियुक्ति पत्र देने से पहले, चयनित अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details