बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 22, RMRI ने की पुष्टि - coronavirus updates

बिहार में कोरोना वायरस ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की मुसीबत बढ़ा दी है. पहले पॉजिटिव मरीजों की संख्या 21 थी. लेकिन अब संख्या बढ़कर 22 हो गई है.

डॉक्टर
डॉक्टर

By

Published : Apr 1, 2020, 7:31 AM IST

पटना: बिहार में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नही ले रहा है. मंगलवार को बिहार में 7 नए मरीजों का टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आने से सरकार की उलझनें दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. इधर आरएमआरआई संस्थान में भी कोरोना पर रिसर्च काफी दिनों से हो रहा है. लेकिन अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिल पाई है. यानी अबतक पूरे बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 22 हो चुकी है.

RMRI संस्थान, पटना
बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. 31 मार्च यानी मंगलवार की शाम सात बजे तक पूरे बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 21 थी कि अचानक मंगलवार की रात 10 बजे 46 मरीजों की जांच और हुई. जिसमें 45 तो निगेटिव पाए गए. लेकिन एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई. पॉजिटिव युवक बेगूसराय का रहने वाला है. फिलहाल उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
जांच में जुटे डॉक्टर

RMRI में होगी ब्लड सैंपल की जांच
बता दें कि अबतक राज्य में कुल 22 मामले कोरोना के पॉजिटिव आए हैं. नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट इलाज के दौरान निगेटिव आई. उसके सैंपल की जांच आज यानी बुधवार को फिर से आरएमआरआई संस्थान में होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details