पटना: बिहार में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नही ले रहा है. मंगलवार को बिहार में 7 नए मरीजों का टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आने से सरकार की उलझनें दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. इधर आरएमआरआई संस्थान में भी कोरोना पर रिसर्च काफी दिनों से हो रहा है. लेकिन अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिल पाई है. यानी अबतक पूरे बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 22 हो चुकी है.
बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 22, RMRI ने की पुष्टि - coronavirus updates
बिहार में कोरोना वायरस ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की मुसीबत बढ़ा दी है. पहले पॉजिटिव मरीजों की संख्या 21 थी. लेकिन अब संख्या बढ़कर 22 हो गई है.
डॉक्टर
RMRI में होगी ब्लड सैंपल की जांच
बता दें कि अबतक राज्य में कुल 22 मामले कोरोना के पॉजिटिव आए हैं. नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट इलाज के दौरान निगेटिव आई. उसके सैंपल की जांच आज यानी बुधवार को फिर से आरएमआरआई संस्थान में होगी.