बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हवाई यात्रा पर कोरोना का असर: यात्रियों की संख्या में कमी के कारण कई विमान रद्द - पटना एयरपोर्ट पर आने वाले कई विमान रद्द

कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण यात्रियों की संख्या कम हो गई है. जिस कारण पटना एयरपोर्ट पर आने वाले कई विमान रद्द कर दिए गए हैं.

कोरोना वायरस के खतरे के कारण विमान रद्द
कोरोना वायरस के खतरे के कारण विमान रद्द

By

Published : Mar 19, 2020, 12:11 PM IST

Updated : Mar 19, 2020, 12:25 PM IST

पटना:कोरोना वायरस के कारण यात्रियों की संख्या में कमी होने के कारण पटना एयरपोर्ट पर कई विमान रद्द कर दिए गए हैं. कई विमान कंपनियों ने ही अपनी उड़ानों को रद्द करने का फैसला लिया है. गुरुवार को गो एयर के दिल्ली और हैदराबाद से आने वाली फ्लाइट रद्द की गई. साथ ही एयर इंडिया की भी एक फ्लाइट रद्द की गई. कोरोना वायरस को लेकर सरकारी एडवाइजरी जारी होने के बाद उसका प्रभाव हवाई सेवा पर भी देखने को मिल रहा है. कहीं न कहीं यात्रियों की संख्या कम होने के कारण पटना एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या कम की जा रही है.

मॉस्क लगाकर .यात्रा कर रहे लोग

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पटना एयरपोर्ट के अंदर लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तैद है. यहां आने वाले लोगों के स्क्रीनिंग की जा रही है. खासकर विदेशों से आने वाले लोगों को स्पेशल स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी एयरपोर्ट के अंदर है. बाहर से आने वाले यात्रियों का कहना है कि विमान से उतरने के ठीक बाद स्वास्थ्य विभाग के लोग वहां स्क्रीनिंग करते नजर आते हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

पटना एयरपोर्ट पर सन्नाटा

बता दें कि दिनों दिन कोरोना वायरस के संदिग्ध बढ़ते जा रहे हैं. जिस कारण यात्रियों की संख्या से कम हुई है. इनदिनों पटना एयरपोर्ट पर सन्नाटा पसरा दिखता है. कहीं ना कहीं अब इसका प्रभाव विमान कंपनी पर भी देखने को मिल रहा है. वैसे इंडिगो के जितने भी विमान है वह समय से पटना एयरपोर्ट पर आ रहे हैं. लेकिन, दोपहर बाद कुछ और विमान रद्द किए जा सकते हैं क्योंकि लगातार आ रहे विमानों में यात्रियों की संख्या बहुत कम देखी जा रही है.

Last Updated : Mar 19, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details