पटना:कोरोना वायरस के कारण यात्रियों की संख्या में कमी होने के कारण पटना एयरपोर्ट पर कई विमान रद्द कर दिए गए हैं. कई विमान कंपनियों ने ही अपनी उड़ानों को रद्द करने का फैसला लिया है. गुरुवार को गो एयर के दिल्ली और हैदराबाद से आने वाली फ्लाइट रद्द की गई. साथ ही एयर इंडिया की भी एक फ्लाइट रद्द की गई. कोरोना वायरस को लेकर सरकारी एडवाइजरी जारी होने के बाद उसका प्रभाव हवाई सेवा पर भी देखने को मिल रहा है. कहीं न कहीं यात्रियों की संख्या कम होने के कारण पटना एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या कम की जा रही है.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पटना एयरपोर्ट के अंदर लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तैद है. यहां आने वाले लोगों के स्क्रीनिंग की जा रही है. खासकर विदेशों से आने वाले लोगों को स्पेशल स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी एयरपोर्ट के अंदर है. बाहर से आने वाले यात्रियों का कहना है कि विमान से उतरने के ठीक बाद स्वास्थ्य विभाग के लोग वहां स्क्रीनिंग करते नजर आते हैं.