पटना: बिहार का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल कहे जाने वाले पीएमसीएच में वेतन नहीं मिलने के कारण कर्मियों ने हंगामा किया. कर्मियों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि उन्हें चार माह से वेतन नहीं दिया गया है. जिस कारण अब उनकी आर्थिक स्थिति चरमराने लगी है.
कोरोना वार्ड में हुई थी नियुक्ति
दरअसल, कोरोना महामारी को देखते हुए चार माह पहले पीएमसीएच में कोरोना वार्ड की स्थापना की गई थी. वार्ड में मरीजों की देखभाल के लिए 45 वार्ड बॉय की नियुक्ति की गई थी. उन्हें चार महीने से वेतन नहीं दिया जा रहा है. वेतन की मांग करने पर कर्मियों को लगातार टाला जा रहा है.