बिहार

bihar

ETV Bharat / state

24 घंटे में डीएमसीएच में कोरोना वायरस की जांच होगी शुरू, मंदिरों और मस्जिदों में भीड़ लगाने पर रोक - coronavirus latest news china

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ विभाग ने सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने निर्देश दिया है कि अगले 24 घंटे के अंदर दरभंगा के मेडिकल कॉलेज में जांच प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

Corona virus  test in DMCH
24 घंटे में डीएमसीएच में कोरोना वायरस की जांच होगी शुरू

By

Published : Mar 19, 2020, 9:31 PM IST

Updated : Mar 19, 2020, 9:37 PM IST

पटना: कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार लगातार कई ठोस कदम उठा रही है. राज्य के सभी मंदिरों और मस्जिदों में श्रद्धालुओं के भीड़ को रोकने के लिए सभी डीएम को निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने इसकी जानकारी दी. अगले 24 घंटे के अंदर दरभंगा के मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना वायरस की जांच शुरू हो जाएगी.

कई जगह जांच शुरू कराने की मांग
स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बैठक में कई निर्देश दिए गए हैं. बिहार ने कोरोना वायरस के जांच को और भी जगह पर शुरू कराने की मांग की है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने निर्देश दिया है कि अगले 24 घंटे के अंदर दरभंगा के मेडिकल कॉलेज में जांच प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके अलावा पटना के पीएमसीएच, आईजीआईएमएस और एम्स में भी जल्द ही जांच कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में कोरोना वायरस को लेकर छिड़काव अभियान शुरू, सरकारी दफ्तरों को किया गया सैनिटाइज

मंदिरों में भीड़ लगाने पर रोक
राज्य में कई मंदिरों और मस्जिदों में अभी भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आ रही है. जिस पर नियंत्रण रखने के लिए स्वास्थ विभाग ने सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिया है. देश के कई अन्य राज्यों ने भी मस्जिदों और मंदिरों में भीड़ लगाने पर रोक लगा दी है. बिहार के सभी डीएम को अपने स्तर पर इन जगहों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी शामिल हुए.

Last Updated : Mar 19, 2020, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details