पटना : बिहार में भी कोरोना का डर सताने लगा है. अलर्ट जारी कर दिया गया है. लोग इससे भयभीत नजर आ रहे हैं. वैसे सरकार का कहना है कि डरने की कोई जरूरत नहीं है. इससे निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है. पीएमसीएच में आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है. इधर विशेष नजरदारी भी की जा रही है. चाहे एयरपोर्ट पर हो या फिर नेपाल से सटे सीमा पर.
आइये आपको बताते हैं बिहार में कोरोना वायरस को लेकर अबतक क्या-क्या हुआ है.
पटना: कोरोना वायरस को लेकर हवाई यात्रा में भी एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं. जिन हवाई अड्डों पर विदेशों से विमानों की आवाजाही है, वहां स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम की तैनाती है. ऐसे में पटना व गया एयरपोर्ट पर डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है.
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कोरोना के वायरस को लेकर बिहारवासियों को आश्वस्त किया है कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. राज्य सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों में पूरे इंतजाम कर रखे हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक 49 सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें 45 के रिपोर्ट आ चुके हैं. सभी नेगेटिव हैं.
बिहार के गया को कोरोना वायरस को लेकर अतिसंवेदनशील माना गया है. गया को विशेष अलर्ट पर रखा गया हैं लेकिन गया में कोरोना वायरस को लेकर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बडी लापरवाही देखने को मिल रही है. 20 बेड का बना आइसोलेशन वार्ड निर्माण कार्य के कारण बन्द हैं.
- पटना- ईरान से लौटे लोगों की निगरानी
- कोरोना को लेकर सभी पर कड़ी नजर
- गोपालनगंज के शख्स का सैंपल नेगेटिव
- बिहार में 48 संदिग्धों की जांच की गई
- सभी 48 लोगों के सैंपल निगेटिव मिले
मुजफ्फरपुर: थाईलैंड से लौटी युवती में कोरोना वायरस के लक्षण की आशंका के कारण उसे आइसोलेट किया गया. जांच के बाद डॉ. शैलेश प्रसाद ने कहा कि युवती में वायरस के कोई लक्षण नहीं है, लेकिन सरकार के आदेश के कारण जांच किए जा रहे हैं.
- पटना में होगी कोरोना वायरस की जांच
- RMRI पटना में होगी कोरोना की जांच
- स्वास्थ्य प्रधान सचिव ने किया आग्रह
- 'लोग घबराएं नहीं बल्कि जागरूक हों'
- 'लोगों से बताए बचाव के कई तरीके'
- 'हाथों को साफ रखें, बार बार धोएं'
- 'खांसी, सर्दी हो तो अस्पताल जरूर जाएं'
कोरोना वायरस के कारण भीड़ का एक जगह एकत्रीकरण न हो इसको देखते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, कुम्हरार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा, दीघा के विधायक संजीव चौरसिया द्वारा आगामी 5, 6, 8 मार्च को आयोजित "होली मिलन समारोह" को स्थगित कर दिया गया है.
होली मिलन समारोह से प्रधानमंत्री ने बना ली दूरी उसके बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी अपना होली मिलन समारोह स्थगित कर दिया और अब बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा ने भी होली मिलन समारोह स्थगित कर दिया है
- कोरोना के सस्पेक्ट का पीएमसीएच में लिया गया ब्लड सैंपल
- जांच के लिए भेजा गया कोलकाता
- पीएमसीएच में अब तक छह सैंपल लिए गए है जिसमें सभी नेगेटिव पाए गए हैं
इस साल किसी होली मिलन समारोह में भाग नहीं लेंगे प्रधानमंत्री
कोरोना के कारण लिया निर्णय
कोरोना वायरस पर सदन में उठा सवाल.