पटना:प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,776 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 68,148 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 397 लोगों ने अपनी जानें गंवाई है.
सरकार और स्वास्थ्य विभाग लगातार इसकी रोकथाम के लिए अलर्ट पर है. कोरोना टेस्ट की रफ्तार भी बढ़ाई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक विभाग रोज जांच का कोटा करीब सात से 10 हजार बढ़ा रहा है.
कटिहार में कोरोना
जिले में कोरोना जांच की रफ्तार में तेजी आई है. बीते गुरुवार को रिकॉर्ड 6541 लोगों की जांच हुई. जांच के मामले में कटिहार अन्य जिलों की तुलना में सबसे ऊपर है. जांच में तेजी लाने के लिए शहर के विभिन्न इलाकों में जांच शिविर लगाया जा रहा है. शहरी क्षेत्र में 15 जगहों पर कैंप लगाकर लोगों की जांच की जा रही है. कटिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1953 पर पहुंच गया है.
छपरा में एक की मौत
कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण गुरुवार को एक मरीज की मौत हो गई. वह छपरा सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था. उसकी मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. अब तक जिले में 2131 पोस्टिंग मरीज पाए गए हैं. साथ ही अब तक 9 लोगों की मौत हुई है.
बेतिया में शिविर लगाकर कोरोना जांच
जिले के नरकटियागंज में पिछले 3 दिनों से शिविर लगाकर कोरोना की जांच की जा रही है. पिछले तीन दिनों में 325 लोगों की जांच की गई है. जिसमें 15 लोग संक्रमित हुए हैं. ईओ रीता कुमारी हर जांच शिविर का जायजा ले रही हैं. प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर आई हक ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.
भागलपुर में पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट
कोरोना काल में सड़कों पर रहकर ड्यूटी निभाने वाले पुलिसकर्मियों का भागलपुर पुलिस लाइन में शुक्रवार को शिविर लगाकर कोरोना टेस्ट कराया गया. एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर पुलिस मेंस एसोसिएशन के तत्वाधान में कोरोना जांच शिविर लगाया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों का कोरोना टेस्ट कराया गया.
दरभंगा में कोरोना को लेकर बैठक
दरभंगा प्रमण्डल के आयुक्त मयंक वरवड़े और मिथिला प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अजिताभ कुमार ने संयुक्त रूप से कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिलाधिकारियों और वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक के साथ वीडियो कॉन्फ्रसिंग के माध्यम से बैठक की. बैठक में आयुक्त ने तीनों जिले के जिलाधिकारियों को अधिक से अधिक कोविड-19 की सैंपल कलेक्शन करवाने और जांच की दर बढ़ाने का निर्देश दिया.
भोजपुर में कोरोना जांच तेज
जिले में बनाये गए सभी कंटेनमेंट जोन में रहने वाले सभी लोगों का कोविड-19 टेस्ट कराया जाएगा. जांच टीम बनाकर एक सप्ताह में अभियान चलाया जाएगा. जिला पदाधिकारी, भोजपुर रौशन कुशवाहा द्वारा कोविड-19 की रोकथाम रऔ बचाव के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी के साथ समीक्षा की गई.
सिवान में अहम बैठक
सिवान में जिला परिषद सभागार में बाढ़ और कोरोना वैश्विक महामारी पर समीक्षा बैठक की गई. इस समीक्षा बैठक में सिवान के प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार गुप्ता जिले के तमाम विधायक और राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष, जिला पार्षद, जिला परिषद के चेयरमैन, जिलाधिकारी, एसपी तमाम आला-अधिकारी, आपदा पदाधिकारी सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे. जहां सभी लोगों ने अपने स्तर से कई तरह के सुझाव दिए.
मधुबनी में एक्शन में प्रशासन
मधुबनी में गुरुवार को एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ. जिले में 106 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिससे कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1576 हो गई. प्रमण्डलीय आयुक्त रऔ पुलिस महानिरीक्षक की अध्यक्षता में जिलाधिकारी रऔ पुलिस अधीक्षक के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 लॉकडाउन की समीक्षा की. इस दौरान सभी अनुमण्डल के अनुमण्डलाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे. प्रमण्डलीय आयुक्त ने राज्य सरकार की ओर से घोषित लाॅकडाउन का अनुपालन सख्ती से कराने और बिना मास्क पहने घूमते पाए जाने वाले लोगों को जुर्माना करने का आदेश दिया.