पटनाःदेश में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है. बिहार में भी आए दिन हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. पटना में तो कोरोना ने विस्फोटक रूप अपना लिया है. वहीं दूसरी लहर में युवा वर्ग के लोग ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं. कोरोना के नए म्यूटेंट को लेकर पटना के मशहूर फिजीशियन डॉ. दिवाकर तेजस्वी ने जरूरी बातें बताई हैं.
इसे भी पढ़ेंः ना जीते जी दवा मिली और न ही मरने के बाद सम्मान, खबर मत पढ़िए आपको गुस्सा आएगा
"कोरोना वायरस लगातार अपना रूप बदलता जा रहा है. इस लहर में युवा ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं. इसका मुख्य वजह ये है कि पहले की तुलना में लोग ज्यादा बाहर निकल रहे हैं. कोरोना का दूसरा वैरिएंट पहले वैरिएंट से काफी अलग है. इसमें स्पाइक प्रोटीन में जो वायरस एंट्री पॉइंट है, जिससे वायरस अंदर आता है. युवाओं में पहले इम्यूनिटी बेहतर थी जिस वजह से यह वायरस उतना असर नहीं कर पा रहा था. लेकिन वायरस का नया वैरिएंट युवाओं के रिसेप्टर को भी आसानी से पार कर रहा है. जिससे आसानी से बॉडी संक्रमित हो रहा है."-डॉ दिवाकर तेजस्वी, फिजीशियन