पटना:स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने कहा कि जनता के सहयोग से शनिवार को राज्य में कोविड-19 टीकाकरण (Corona Vaccination in Bihar) का आंकड़ा छह करोड़ के पार हो गया है. राज्य सरकार के निरंतर प्रयास और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिशा-निर्देश में इस कार्य को पूरा किया गया, जो राज्य के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. इस कार्य को पूरा कराने के लिए 15 हजार टीका केंद्र कार्यशील रहे और 50 हजार से अधिक स्वास्थ्य एवं टीकाकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
यह भी पढ़ें-पूर्णिया में खुलेगा ब्लड बैंक, 4 जिलों के ब्लड बैंक के लाइसेंस का होगा नवीनीकरण: मंगल पांडेय
मंगल पांडेय ने कहा, 'यह कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में कोरोना का टीका मुफ्त उपलब्ध कराने से संभव हो पाया है. अगर जनता का सहयोग बना रहा तो अगले दिसंबर तक राज्य आठ करोड़ से अधिक कोरोना टीका का डोज लगाने में अवश्य सफल होगा. इसके लिए लोगों के पूर्ण सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी. जो लोग कोरोना टीका का पहला डोज ले चुके हैं, वे दूसरा डोज जरूर लें. अन्यथा टीका का प्रभाव बेअसर हो सकता है.
"कोरोना महामारी की रोकथाम और उससे बचाव के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार का सतत प्रयास जारी है. अनुमंडल अस्पताल से लेकर मेडिकल कॉलेजों तक स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. थर्ड वेव की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य के हर क्षेत्र को मजबूत किया जा रहा है. जरूरी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के साथ-साथ मानव बल बढ़ाने की दिशा में भी विभाग लगातार काम कर रहा है."- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री
यह भी पढ़ें-...तो हरीश द्विवेदी के साथ 'खेला' हो गया! बिहार BJP प्रभारी को लेकर संशय बरकरार