पटना:प्रदेश मेंकोरोना का वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है ऐसे ही में शुक्रवार के दिन प्रदेश में वैक्सीन की किल्लत हो गई. अधिकारियों ने वैक्सीन की किल्लत की बात मानने से इनकार किया. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कई वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन की किल्लत हुई.
वैक्सीनेशन के लिए आए लोगों को मायूसी लगी हाथ
गर्दनीबाग हॉस्पिटल में अपने माता-पिता के साथ वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे अभिजीत कुमार ने बताया कि वह जब हॉस्पिटल पहुंचे तो उन्हें जानकारी मिली की आज वैक्सीनेशन यहां बंद है. जब उन्होंने अस्पताल के कर्मियों से इसकी वजह पूछी तो उन्होंने जवाब दिया कि वैक्सीन की शॉर्टेज हो गई है. ऐसे में सोमवार के दिन पहले पता कर ले कि वैक्सीनेशन हो रहा है या नहीं, इसके बाद ही यहां पहुंचे.
अभिजीत ने बताया कि यह हॉस्पिटल जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय के परिसर में स्थित है इसलिए उन्हें उम्मीद थी कि यहां वैक्सीनेशन हो जाएगा. मगर आज वैक्सीनेशन नहीं हुआ और इस वजह से वे निराश होकर लौट रहे हैं
वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे बुजुर्ग कामेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि वह जब यहां पहुंचे तो उन्हें जानकारी मिली की आज के दिन यहां वैक्सीनेशन बंद है. आज यहां वैक्सीनेशन बंद रहेगा इसके लिए किसी भी माध्यम से कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी ऐसे में वह बिना वैक्सीनेशन के ही जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पटना जंक्शन कोरोना टेस्ट की रफ्तार काफी धीमी, दो बजे मात्र 79 सैंपलों की हुई जांच