पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है. शनिवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 6 नये केस सामने आये हैं. कोरोना (COVID situation in Bihar) के बढ़ते मामले को लेकर बिहार सरकार एक्टिव मोड में आ गई है. बिहार में बीते 24 घंटे में 57,613 लोगों की जांच में कोविड के 6 नए मरीज मिले हैं. नए संक्रमितों में गया में दो मरीज, मुजफ्फरपुर में दो, पटना में एक, दरभंगा में एक मरीज शामिल हैं. जिनका इलाज चल रहा है. फिलहाल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 27 है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.552 है.
ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: 24 घंटे में मिले 8 नए संक्रमित, कुल एक्टिव केस की संख्या पहुंची 22
आंकडों में बिहार में कोरोना का हालः
- बीते 24 घंटे में किये गये कोविड जांच- 57,613
- बीते 24 घंटे में पाये गये कोविड संक्रमित-06
- वर्तमान में एक्टिव कोविड मरीजों की संख्या- 27
- अब तक कोविड से मौतों की संख्या-12302
- पूर्व में कोविड संक्रमित की संख्या-839062
- अब तक कोविड से ठीक हुए मरीज- 8,39,064
- बिहार में किए गए अब तक कुल जांच- 94,86,83,28
फिजिकल डिस्टेंसिंग का करें पालन
- कोविड के दोनों डोज के साथ बुस्टर डोज लें
- परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य पर रखें नजर
- घर से बाहर मास्क का करें प्रयोग
- हाथों को नियमित अंतराल पर करें सेनेटाइज
- समय-समय पर बॉडी टेंपरेचर चेक करें
- समय-समय पर ऑक्सीजन लेवल की जांच करें
- संक्रमण का शंका होने पर डॉक्टर से संपर्क करें
- शंका होने पर रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) किट से स्वयं कर सकते हैं जांच
ये लोग बरते विशेष सावधानी
- 60 साल से अधिक उम्र के लोग
- हृदय रोग पीड़ित मरीज
- टीबी रोग पीड़ित मरीज
- डायबटीज पीड़ित मरीज
- लंग्स रोग से पीड़ित मरीज
- किडनी से पीड़ित मरीज
- लीवर रोग से पीड़ित मरीज
अस्पतालों में बेड को रिजर्व रखने के निर्देश:बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने निर्देश दिया है कि अभी के समय जो भी पॉजिटिव सैंपल आ रहे हैं, उनका जिनोम सीक्वेंसिंग आईजीआईएमएस में कराना सुनिश्चित किया जाए. साथ ही उन्होंने मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कुछ बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रखने का निर्देश दिए हैं. हालांकि प्रत्यय अमृत ने कहा है कि अभी डरने की जरूरत नहीं है, पर इस स्थिति को देखते हुए तैयार रहने की आवश्यकता है. पटना एयरपोर्ट, पटना जंक्शन पर एक बार फिर से कोरोना जांच टीम को सक्रिय कर दिया गया है. बाहर से आने वाले यात्रियों का रेंडम कोविड टेस्ट करने का स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्देश दिया गया है.