पटना:बिहार में कोरोना (Corona In Bihar) की रफ्तार काफी कम हो गई है. प्रतिदिन मिलने वाले नए मरीजों की संख्या 100 से कम हो गई है. मंगलवार को बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के 67 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 51 लोग संक्रमण से मुक्त भी हुए. इस दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण से एक भी मौत दर्ज नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें -बिहार में ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई किसी कोरोना संक्रमित की मौत- मंगल पांडे
बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी पटना में 3 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. वहीं, गया में 1, सुपौल में 2, कटिहार में 1, अररिया में 3, लखीसराय में 3, किशनगंज में 6, भागलपुर में 1 और बांका में 1 नए कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है.
वहीं, बिहार के मधुबनी में 1, मुंगेर में 1, मुजफ्फरपुर में 6, समस्तीपुर में 2, पूर्वी चंपारण में 2, नालंदा में 1, नवादा में 3, दरभंगा, पूर्णिया में 2, खगड़िया में 1, जहानाबाद में 2, सहरसा में 11, रोहतास में 2, मधेपुरा में 2, औरंगाबाद में 2, सारण में 1, शिवहर, वैशाली में 1 पश्चिम चंपारण में 1, सीतामढ़ी में 3 और सिवान में 1 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.