बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Corona Update: रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 98.60 प्रतिशत, 67 नए मरीजों की पुष्टि

बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 67 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 483 तक पहुंच गई है. वहीं, राहत की खबर ये है कि इस दौरान राज्य में एक भी कोरोना से मौत नहीं दर्ज हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

Bihar Corona Update
Bihar Corona Update

By

Published : Jul 27, 2021, 11:57 PM IST

पटना:बिहार में कोरोना (Corona In Bihar) की रफ्तार काफी कम हो गई है. प्रतिदिन मिलने वाले नए मरीजों की संख्या 100 से कम हो गई है. मंगलवार को बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के 67 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 51 लोग संक्रमण से मुक्त भी हुए. इस दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण से एक भी मौत दर्ज नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें -बिहार में ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई किसी कोरोना संक्रमित की मौत- मंगल पांडे

बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी पटना में 3 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. वहीं, गया में 1, सुपौल में 2, कटिहार में 1, अररिया में 3, लखीसराय में 3, किशनगंज में 6, भागलपुर में 1 और बांका में 1 नए कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है.

वहीं, बिहार के मधुबनी में 1, मुंगेर में 1, मुजफ्फरपुर में 6, समस्तीपुर में 2, पूर्वी चंपारण में 2, नालंदा में 1, नवादा में 3, दरभंगा, पूर्णिया में 2, खगड़िया में 1, जहानाबाद में 2, सहरसा में 11, रोहतास में 2, मधेपुरा में 2, औरंगाबाद में 2, सारण में 1, शिवहर, वैशाली में 1 पश्चिम चंपारण में 1, सीतामढ़ी में 3 और सिवान में 1 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

बिहार के भोजपुर, गोपालगंज, कैमूर, बक्सर, अरवल, बेगूसराय, शेखपुरा और जमुई जिले में विगत 24 घंटे में एक भी कोरोना के नए मामले नहीं मिले. जिला प्रशासन कोरोना के दिशा निर्देशों को लेकर सख्त है. जिस कारण जिले में कोरोना संक्रमण पर रोक लगी है.

राज्य में मंगलवार को कुल विगत 24 घंटे में कुल 1,12,289 सैम्पल की जांच की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 51 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर लौट गए हैं. अब तक 7,14,474 मरीज ठीक हुए हैं. फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 98.60 प्रतिशत है.

पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 483 तक पहुंच गई है.स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण से एक भी मौत दर्ज नहीं हुई है. राज्य में अब संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 9,639 तक पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें -मंगल पांडे का दावा, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details