बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CORONA IN BIHAR: बिहार में कोरोना के 2,568 नए मामले, पटना में 19 की मौत

बिहार में पिछले 24 घंटे में 2,568 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 98 लोगों की मौत हो गयी है. पटना में 19 लोगों की जान गयी है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

CORONA
CORONA

By

Published : May 28, 2021, 8:49 AM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. राज्य में एक ओर जहां मरीजों की संख्या में कमी आई है वहीं जांच की संख्या में लगातार वृद्धि की जा रही है. इस बीच रिकवरी रेट में भी वृद्धि दर्ज हुई है.

पटना में 19 लोगों की मौत

वहीं अगर बात राजधानी की हो तो यहां पिछले 24 घंटे में 19 लोगों की मौत हुई है. AIIMS में 7, NMCH में 7, PMCH में 1 और IGIMS में 4 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. पटना में 24 घंटे में 369 नए संक्रमित मिले हैं.

24 घंटे में 2568 नए मामले आए सामने

गुरुवार को आई रिपोर्ट के के मुताबिक 24 घंटे में कुल 5015 मरीज ठीक हुए. जबकि अब तक कुल 6,67,506 मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 95.24 है. बिहार में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 70, 0897 है. जबकि 24 घंटे में जुड़े नए मामलों की संख्या 2568 है. संक्रमण से कुल मरने वालों की संख्या 4 हजार 943 है.

बिहार में 1 जून तक लॉकडाउन

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी कहते हैं कि कुछ दिन पहले तक जहां प्रतिदिन मरीजों के मिलने का आंकड़ा जहां 15 हजार को पार कर गया था अब वह गिर गया है. उन्होंने कहा कि संक्रमण दर में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बिहार में पहले पांच से 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया था, लेकिन इसे फिर बढ़ाकर 25 मई और फिर एक जून तक कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details