पटना:राज्य में 24 घंटे में 8 हजार 676 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. अब तक कुल 6,36,224 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में अब तक कुल 4,442 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 685574 है.
बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक संक्रमितों में सबसे अधिक पटना जिले में कुल 14,1380 संक्रमित हैं. पटना के अलावा बेगूसराय में 25293, गया में 32904, मुजफ्फरपुर में 29508, नालंदा में 22186 और समस्तीपुर में कुल 18181 संक्रमित मरीज हैं. राज्यभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,40,514 नमूनों की जांच की गई है.