पटना:प्रदेश में कोरोना संक्रमण फिर से तेजी से फैलने लगा है. गुरुवार के दिन नए कोरोना मरीजों की कुल संख्या 258 रही. जिसमें पटना में सर्वाधिक 54 मरीज मिलें. जबकि अररिया में 50 मरीज मिलें. वहीं, बिहार में तेजी से वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. अबतक कुल 19,32,807 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है.
पढ़ें:90 नए मामलों के साथ बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 436
33 जिलों में नए मामले आए सामने
प्रदेश के 33 जिलों से कोरोना के मामले सामने आए हैं. ऐसे में होली के समय एक बार फिर से संक्रमण बढ़ रहा है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 924 है. राजधानी पटना में यह संख्या 382 पहुंच गई है.
मौत का आंकड़ा पहुंचा 1,567
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2 मरीजों की जान गई है और अब यह मौतों का आंकड़ा 1,567 हो गया है. प्रदेश में अब तक 2,61,706 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं और पिछले 24 घंटे में 52,784 सैंपल की जांच हुई है. प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़ते से रिकवरी रेट गिरने लगा है और अब 99.06% हो गया है.
पढ़ें:पटना: 1 दिन में मिले कोरोना के 258 नए केस, स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ा दी जांच
वैक्सीनेशन अभियान
प्रदेश में चल रहे वैक्सीनेशन की बात करें तो गुरुवार के दिन 1,02,192 वैक्सीनेशन हुए. जिनमें 96,797 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया. जबकि 5,395 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज भी लगा. 60 साल से अधिक उम्र के 82,395 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ जबकि 45 से 59 साल के कोमोरबिड 11,234 लोगों का टीका लगाया गया.
प्रदेश में अब तक 19,32,807 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका हैं और 4,14,590 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज भी लग गया हैं.