पटनाः देश-दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (Corona new variant Omicron) के खतरे के बीच बिहार स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है. बीते दिनों प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े (Corona Update Bihar) हैं. बीते 24 घंटे में भी प्रदेश में कोरोना के 6 नए मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही सूबे में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 84 हो गया है.
बीते 24 घंटे में प्रदेश में कुल 1,07,356 सैंपल की जांच की गई, जिनमें 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमित पाए गए लोगों को डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक अबतक कुल 7,14,149 मरीज ठीक हुए हैं. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.32 है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इसकी जानकारी दी है.