पटना:कोरोना संक्रमण काल में भी पटना एयरपोर्ट पर लगातार विभिन्न शहरों से विमानों का आना-जाना जारी है. महाराष्ट्र, पंजाब और केरल से आने वाले यात्री की आरटीपीसीआर जांच करवाकर ही पटना तक हवाई सफर कर रहे हैं. लेकिन दिल्ली से आने वाले यात्रियों का कोविड जांच एयरपोर्ट पर नहीं किया जा रहा है. जबकि दिल्ली में जिस तरह कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उसके हिसाब से जितनी भारी संख्या में यात्री यहां पहुंच रहे हैं, यहां रैपिड जांच जरूरी है.
ये भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन, जांच में कई पाये गये पॉजिटिव
कोविड की नहीं हो रही जांच
पटना एयरपोर्ट पर दिल्ली से आने वाले यात्री मोनू कुमार का कहना है कि ना ही दिल्ली में, ना ही पटना में किसी भी तरह की जांच हुई है. बिहार जाने वालों के लिए कोविड जांच नहीं हो रही है. यही बातें दिल्ली से आने वाले सोनू कुमार ने भी बतायीं.
दिल्ली के यात्रियों की नहीं हो रही जांच विमानों में भारी भीड़
दिल्ली से आने वाले विमानों में भारी भीड़ देखी जा रही है. एक निजी विमान कंपनी के कर्मचारी की मानें तो अधिकांश लोग अब मुंबई या पुणे से सीधे नहीं आकर दिल्ली होकर आना पसंद कर रहे हैं. यही कारण है कि मुंबई और पुणे से आने वाले विमान के सीट खाली रह जाते हैं. लोग आरटीपीसीआर टेस्ट में होने वाली परेशानी में नहीं पड़ना चाह रहे हैं. दिल्ली होकर आना उनके लिए सेफ है. क्योंकि कहीं कोई जांच नहीं हो रही है.
ये भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट पर यात्री उड़ा रहे कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, स्थिति चिंताजनक
सरकार के लिए चिंता का विषय
कई विमान कंपनियों टिकट को भी डाइवर्ट कर बना दे रही हैं. पटना एयरपोर्ट पर जो अभी हालात हैं, वह इस समय सरकार के लिए चिंता का विषय है. एक तरफ जहां विमान कंपनियां अपने फायदे के लिए ऐसा कर रही हैं तो वहीं बिहार के लिए अलार्मिंग स्थिति है. इन सब बातों को देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी और पटना जिला प्रशासन को सचेत रहने की जरूरत है.