पटनाःकोरोना संक्रमण (Covid Pandemic) की तीसरी लहर की चेतावनी को लेकर बिहार सरकार कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं दिख रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने दीपावली और छठ पर बिहार आने वाले लोगों के लिए आरटीपीसीआर कोरोना जांच (RTPCR Test) और वैक्सीनेशन अनिवार्य कर दिया है. यानी अब अगर कोई भी व्यक्ति दूसरे देशों या प्रदेशों से बिहार आता है तो उसे कोविड का आरटीपीसीआर टेस्ट कराना जरूरी होगा. जांच करा लेने और टीका लगवा लेने की स्थिति में उन्हें प्रमाण पत्र अपने साथ रखना होगा.
इसे भी पढ़ें- त्योहारों में पटना एयरपोर्ट पर बढ़ रही है यात्रियों की भीड़, कोरोना को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन सतर्क
सीएम नीतीश ने एक, अणे मार्ग स्थित संकल्प में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में इस बावत अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं. इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से कोरोना के साथ-साथ अन्य बीमारियों को लेकर विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों के अपडेट की जानकारी दी. राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति, कोरोना जांच एवं वैक्सीनेशन के साथ ही ब्लैक फंगस, टीबी सहित अन्य बीमारियों के संबंध में भी बताया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहारों के मौके पर बड़ी संख्या में लोग बिहार आते हैं. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए उनकी जांच जरूर कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया. वहीं, उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने टीका नहीं लगाया है, उन्हें वैक्सीन लगाई जाए. वहीं, बचे हुए लोगों को तेजी के साथ टीकाकरण कराने का भी निर्देश दिया.