बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना मेडिकल टीम की ओर से लगाया गया कोरोना जांच कैंप, 100 लोगों का सैंपल जमा - patna news

पालीगंज कस्तूरबा बालिका छात्रावास परिसर में पटना मेडिकल टीम ने कोरोना जांच के लिए तीन दिनों से कैंप लगाया है. जहां अबतक 100 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है.

पटना
पटना

By

Published : Jun 26, 2020, 11:40 PM IST

पटना:राजधानी मेंकोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इससे बचाव के लिए सरकार के निर्देश को पालन नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण संक्रमण का खतरा बढ़ते जा रहा है. वहीं, पालीगंज नगर बाजार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ कर 30 हो गई है. इसके बाद यहां के लोग कोरोना संक्रमण से काफी भयभीत है.

कोरोना जांच कैंप

'जागरूकता ही बचाव है'
पालीगंज हेल्थ मैनेजर परजीत कुमार ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए पालीगंज नगर बाजार में स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और जागरूकता से ही कोरोना से बचाव हो सकता है. वहीं, उन्होंने बताया कि पालीगंज में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है. इसलिए पटना स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से कैंप लगा कर लोगों को कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया जा रहा है. जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

'मैं भयभीत हूं'
दुकानदार अखिलेश्वर कुमार ने बताया कि बीते एक सप्ताह पहले कोरोना से एक युवक की मौत हुई थी. उसके परिजन मेरे दुकान पर आया करते थे. जिसके कारण मैं भयभीत हूं. वहीं, अखिलेश्वर ने बताया कि इसीलिए मेडिकल जांच कैंप में अपना कोरोना जांच कराया हुं.

देखें पूरी रिपोर्ट

'सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन'
लैब टेक्नीशियन मनोज कुमार ने बताया कि पालीगंज में तीन दिनों से कोरोना जांच कैंप लगा कर जांच किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लगभग 300 लोगों की जांच के लिए सैंपल लिया गया है. उसे पटना लैब में जांच किया जाएगा. वहीं, मनोज ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में पालन करें और कोरोना जैसे महामारी से बचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details