पटना:राजधानी मेंकोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इससे बचाव के लिए सरकार के निर्देश को पालन नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण संक्रमण का खतरा बढ़ते जा रहा है. वहीं, पालीगंज नगर बाजार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ कर 30 हो गई है. इसके बाद यहां के लोग कोरोना संक्रमण से काफी भयभीत है.
'जागरूकता ही बचाव है'
पालीगंज हेल्थ मैनेजर परजीत कुमार ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए पालीगंज नगर बाजार में स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और जागरूकता से ही कोरोना से बचाव हो सकता है. वहीं, उन्होंने बताया कि पालीगंज में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है. इसलिए पटना स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से कैंप लगा कर लोगों को कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया जा रहा है. जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.