बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री बोले- ब्रिटेन से आए सभी लोगों की पहचान कर कराई जाएगी जांच - junior doctors come back from strike

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि सभी कोरोना स्ट्रेन मरीजों की पहचान की जाएगी. पहचान के बाद सभी का इलाज किया जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे

By

Published : Dec 31, 2020, 1:40 PM IST

पटनाः वैश्विक महामारी कोरोना के नए स्ट्रेन के मरीजों के बिहार में होने की सूचना मिल रही है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस लिया है. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दावा किया है कि सभी मरीज की पहचान की जाएगी. उनकी जांच करवाकर इलाज किया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लग गयी है. वहीं उन्होंने जूनियर डॉक्टरों से हड़ताल से वापस आने की भी अपील की.

हड़ताल से वापस आएं डॉक्टर- मंगल पांडेय
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने एक बार फिर से बिहार में हड़ताल पर गए जूनियर डॉक्टरों से अपील की है कि वो हड़ताल से वापस आएं. सरकार उनकी मांग पर गंभीरता से विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल कहीं से भी राज्य के नागरिकों के हित में नहीं है. हम चाहते हैं कि जूनियर डॉक्टर इन सब बातों को समझें और राज्य हित में अपने हड़ताल को वापस लें. जिससे गरीब मरीजों को दिक्कत न हो, उनको स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें.

देखें रिपोर्ट

सभी का होगा इलाज
मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना के नए स्ट्रेन वाले मरीज की खोज की जा रही है. कोई छूटेगा नहीं प्रदेश वासियों को इससे घबराना नहीं है. जल्द ही ऐसे लोगों को चिंहित कर लिया जाएगा. उनकी कोरोना जांच करवाकर इलाज करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details