बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: कोरोना से कचरा निष्पादन पर ब्रेक, डंपिंग यार्ड में कूड़े का अंबार - garbage

राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण की वजह से कई सरकारी योजनाओं पर ब्रेक लगता दिख रहा है. शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए निगम प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है. घरों से निकलने वाले कचरे का निष्पादन किया जा रहा था कोरोना के चलते इस पर ब्रेक लग गया है.

कचरा निष्पादन
कचरा निष्पादन

By

Published : May 14, 2021, 7:37 AM IST

पटना: राजधानी पटना में कूड़े का पहाड़ न लगे, इसके लिए निगम प्रशासनलगातार प्रयास कर रहा है. शहर में कचरा निष्पादन का कार्य भी चल रहा था लेकिन कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से इस पर ब्रेक लग गया है. संक्रमण की वजह से एक बार फिर गर्दनीबाग में कूड़े का पहाड़ लगना शुरू हो गया है.

यह भी पढ़ें:पटना: PPE किट पहनकर संक्रमितों के घरों को निगम कर्मी कर रहे सैनिटाइज

डंपिंग यार्ड में कूड़े-कचरे का अंबार
दरअसल, गर्दनीबाग इलाके में कूड़ा डंपिंग यार्ड में कचरे का अंबार लगने से नगर निगम पर सवाल खड़े हो रहे थे. निगम प्रशासन ने कूड़े के अंबार को समाप्त करने के लिए कूड़ा निष्पादन केंद्र स्थापित किया था.

कोरोना ने कचरा निष्पादन पर लगा दी ब्रेक

कचरा के निष्पादन पर ब्रेक
गर्दनीबाग में यूएनडीपी के माध्यम से घर से निकलने वाले कचरे का यहां पर निष्पादन किया जा रहा था. कचरा निष्पादन के लिए रोजाना मशीन चलती थी. लेकिन संक्रमण के चलते इस पर भी ब्रेक लग गया है.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें:कोरोना काल में निगम प्रशासन की लापरवाही, बिना सुरक्षा के सफाईकर्मी कर रहे काम

अधिकतर कर्मचारी हुए संक्रमित
बाताया जाता है कि अधिकांश कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इसके चलते काम प्रभावित हुआ है. अभी कचरा निष्पादन का कार्य नहीं हो रहा है. डंपिंग यार्ड में बने कचरा निष्पादन केंद्र के बाहर मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया गया है. कर्मचारी कार्य करने नहीं आ रहे हैं.

निगम प्रशासन के लिए मुसीबत
कचरे का निष्पादन नहीं होने से एक बार फिर निगम प्रशासन के लिए नई मुसीबत खड़ी हो रही है. अब देखना है इससे निपटने के लिए निगम प्रशासन की ओर से क्या कदम उठाये जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details