बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गुड न्यूज : बिहार के 24 जिले कोरोना Free, 42 मरीज हुए स्वस्थ

बिहार में अब तक 15 जिलों से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं, 24 जिले कोरोना फ्री हैं. प्रदेश से कुल 96 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले थे. इनमें से 42 पूरी तरह स्वस्थ हो गये हैं.

बिहार में मरीजों की संख्या
बिहार में मरीजों की संख्या

By

Published : Apr 20, 2020, 12:01 PM IST

Updated : Apr 20, 2020, 12:07 PM IST

पटना: कोरोना वायरस को लेकर देशभर में 3 मई तक लॉक डाउन लागू किया गया है. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारें कोरोना हॉट-स्पॉट पर खास निगाहें बनाई हुईं हैं. बात करें बिहार की, तो यहां 14 जिलों से कोरोना पॉजिटिव कुल 96 मरीज मिले हैं.

बिहार में रविवार को 10 पॉजिटिव मामले मिले हैं. वहीं, 96 मरीजों में कुल 42 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. दो की मौत हुई है. ये सभी मामले बिहार के 14 जिलों से सामने आये हैं. इनमें सबसे ज्यादा मामले सिवान, नवादा और बेगूसराय से मिल रहे हैं.

अब तक की जांच रिपोर्ट ( स्वास्थ्य विभाग, बिहार)

जांच रिपोर्ट
बिहार में अब तक 11 हजार 401 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच की गई है. रविवार को कुल 764 मरीजों का टेस्ट सैंपल लिया गया. अभी 490 मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट आनी बाकी है. इसके अलावा संदिग्ध मरीजों के सैंपल कलेक्ट किये जा रहे हैं.

ठीक हुए मरीज (स्वास्थ्य विभाग)

यहां मिले कोरोना मरीज

1.सिवान 2.पटना 3.मुंगेर 4.नालंदा 5.गया 6.गोपालगंज

7.बेगूसराय 8.लखीसराय 9.सारण 10.नवादा

11.भागलपुर 12.वैशाली 13.बक्सर 14.भोजपुर

कोरोना फ्री जिले

01.मुजफ्फरपुर 02.पश्चिम चंपारण 03.शिवहर 04.पूवीं चंपारण

5.सीतामढ़ी 6.समस्तीपुर 7.दरभंगा 8.मधुबनी

9.सुपौल 10.सहरसा 11.मधेपुरा 12.खगड़िया

13.किशनगंज 14.अररिया 15.कटिहार 16.पूर्णिया

17.रोहतास 18.कैमूर 19.बांका 20.जमुई

21.शेखपुरा 22.अरवल 23.जहानाबाद 24.औरंगाबाद

Last Updated : Apr 20, 2020, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details