पटना: कोरोना वायरस को लेकर देशभर में 3 मई तक लॉक डाउन लागू किया गया है. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारें कोरोना हॉट-स्पॉट पर खास निगाहें बनाई हुईं हैं. बात करें बिहार की, तो यहां 14 जिलों से कोरोना पॉजिटिव कुल 96 मरीज मिले हैं.
बिहार में रविवार को 10 पॉजिटिव मामले मिले हैं. वहीं, 96 मरीजों में कुल 42 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. दो की मौत हुई है. ये सभी मामले बिहार के 14 जिलों से सामने आये हैं. इनमें सबसे ज्यादा मामले सिवान, नवादा और बेगूसराय से मिल रहे हैं.
जांच रिपोर्ट
बिहार में अब तक 11 हजार 401 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच की गई है. रविवार को कुल 764 मरीजों का टेस्ट सैंपल लिया गया. अभी 490 मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट आनी बाकी है. इसके अलावा संदिग्ध मरीजों के सैंपल कलेक्ट किये जा रहे हैं.
यहां मिले कोरोना मरीज
1.सिवान 2.पटना 3.मुंगेर 4.नालंदा 5.गया 6.गोपालगंज
7.बेगूसराय 8.लखीसराय 9.सारण 10.नवादा
11.भागलपुर 12.वैशाली 13.बक्सर 14.भोजपुर