पटना:कोरोना वायरस को लेकर देशभर में 3 मई तक लॉक डाउन लागू किया गया है. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारें कोरोना हॉट-स्पॉट पर खास निगाहें बनाई हुईं हैं. बात करें बिहार की, तो यहां 12 जिलों से कोरोना पॉजिटिव कुल 72 मरीज मिले हैं.
बिहार में बुधवार को कुल 6 मामले मिले हैं. वहीं, 72 मरीजों में कुल 33 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और एक की मौत हुई है. ये सभी मामले बिहार के 12 जिलों से सामने आये हैं. इनमें सबसे ज्यादा मामले सिवान, नवादा और बेगूसराय से मिल रहे हैं. वहीं, मुंगेर से दो और मामले मिले हैं. बता दें कि कोरोना से जिस युवक की मौत हुई थी. वो मुंगेर का ही था और ये बिहार का पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज भी था.
नालंदा में तीन मामले
बुधवार को आई रिपोर्ट में नालंदा से तीन नये मामले मिले. दूसरी ओर मुंगेर और पटना जिन्हें कोरोना फ्री माना जाने लगा था वहां से भी एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं, वैशाली से पहला मामला मिला है. कुल मिलाकर बिहार के 12 जिले अभी भी कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं, तो 26 जिले अभी कोरोना फ्री हैं. सरकार के लिये ये बड़ी चुनौती होगी कि वो इन 26 जिलों को कोरोना संक्रमण से रोकें.
सिवान का पंजवार गांव कोरोना केंद्र
- बिहार के सिवान से सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव कुल 29 मरीज मिले हैं.
- सिवान का रघुनाथपुर स्थित पंजवार गांव कोरोना का केंद्र बना हुआ है.
- आठ मामलों के साथ बेगूसराय दूसरे स्थान पर है, तो वहीं नवादा से तीन मामले मिले हैं.
- ऐसे में बुधवार को मिले तीन नए मामलों के बाद अब नालंदा भी रेड जोन बनता दिख रहा है.
यहां मिले कोरोना मरीज
1.सिवान 2.पटना 3.मुंगेर 4.नालंदा 5.गया 6.गोपालगंज
7.बेगूसराय 8.लखीसराय 9.सारण 10.नवादा 11.भागलपुर 12.वैशाली
यह भी पढ़ें-मोक्षनगरी में लॉक डाउन की वजह से नहीं आ रहे हैं शव, प्रथा को लेकर पंडा समुदाय चिंतित
कोरोना फ्री बिहार के 26 जिले