पटनाः बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में अचानक वृद्धि हो रही है. खासकर पटना जिला में मरीजों के आंकड़े में उछाल आया है. अब तक 186 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, जिले के नौबतपुर प्रखंड स्थित रुस्तमगंज गांव में एक और कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना मरीज मिलने के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
पटना: नौबतपुर प्रखंड में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, डरे-सहमे हैं इलाके के लोग - कोरोना पॉजिटिव मरीज
शनिवार को पटना जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना पॉजिव पाए गए. नौबतपुर के अलावा बिक्रम और दुल्हीनबाजार में भी कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. जिसके बाद पूरे इलाके को सील करते हुए बाहरी लोगों की इंट्री बैन कर दी गई है.
13 मई को महाराष्ट्र से कोरोना का एक मरीज रुस्तमगंज गांव में आया. स्थानीय प्रशासन ने उसके अलावा उसके परिवार और अन्य लोगों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा. जिसमें लड़का पॉजिटिव निकला है. वहीं, नौबतपुर के रुस्तमगंज में दोबारा मरीज मिलने के बाद गांव के लोगो में डर का माहौल है. प्रशासन ने गांव में बाहरी लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी है. वहीं, गांव के लोगों को घर मे ही रहने की सलाह दी गई है.
पॉजिटिव के संपर्क में आया था युवक
नौबतपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नीरज आनंद ने बताया कि प्रखंड के रुस्तमगंज गांव का एक युवक कोरोना पॉजिटिव हो गया था. उसके संर्पक में आने से दूसरा युवक भी पॉजिटिव हो गया है. उन्होंने ने सभी लोगों से अपील किया कि डरने के बजाए लॉक डाउन का पालन करे और सरकार के निर्देश का ध्यान रखे. बता दें कि यहां फिलहाल तीन पॉजिटिव केस मिल चुका है.