बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तीसरे लहर की आशंकाओं के बीच कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण, छठ बाद भी काबू में हालात

कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave Of Corona) की आशंकाओं के बीच राहत देने वाली खबर ये है कि बिहार में कोरोना संक्रमण काबू में है. आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 3 सक्रिय मरीज बिहार में मिले हैं. बिहार के 29 जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं. जबकि रिकवरी दर 98.66% है.

न

By

Published : Nov 22, 2021, 1:51 PM IST

पटनाःकोरोना की तीसरी लहर (Third Wave Of Corona)की आशंकाओं के बीच बिहार में छठ त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. बिहार सरकार भी छठ पर्व को लेकर चिंतित थी. बड़ी संख्या में लोग बाहर से त्योहार के दौरान बिहार आते हैं. इस दौरान कोरोना विस्फोट की आशंका बनी हुई थी. लेकिन फिलहाल राज्य में संक्रमण काबू में दिख रहा है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Mangal Pandey) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

ये भी पढ़ेंःकोरोना टीकाकरण में बिहार आगे, मंगल पांडे ने कहा- घर-घर जाकर लगाई जा रही वैक्सीन

बिहार सरकार वेट एंड वॉच की स्थिति में थी. लेकिन अब सरकार धीरे-धीरे राहत की सांस ले रही है. फिलहाल राज्य में संक्रमण काबू में है. कोरोना का पहला विस्फोट छठ त्यौहार के दौरान हुवा था, जब बड़ी संख्या में बाहर से लोग अपने गांव छठ त्यौहार मनाने पहुंचे थे. त्यौहार बीतते ही बिहार में संक्रमण बहुत तेजी से फैला था और हालात बेकाबू हो गए थे.

अब छठ पर्व संपन्न हुए 10 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं और अब भी जो आंकड़े सामने आ रहे हैं. वह सुकून देने वाले हैं. राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 39 है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 24 घंटे में एक मरीज स्वस्थ हुए हैं. सूबे में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 7,16,485 है. जबकि रिकवरी दर 98.66% है, सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 39 है.

ये भी पढ़ें:27 नवंबर तक 1 करोड़ 53 लाख से ज्यादा घरों में कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य: मंगल पांडे

स्वास्थ विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 3 सक्रिय मरीज बिहार में मिले हैं. बिहार के 29 जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं. जबकि पटना में संक्रमित मरीजों की संख्या 26 है. 6 जिले ऐसे हैं जहां एक संक्रमित मरीज हैं. बक्सर में चार संक्रमित मरीज और किशनगंज में तीन संक्रमित मरीज हैं.

नोट-ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details