पटनाःकोरोना की तीसरी लहर (Third Wave Of Corona)की आशंकाओं के बीच बिहार में छठ त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. बिहार सरकार भी छठ पर्व को लेकर चिंतित थी. बड़ी संख्या में लोग बाहर से त्योहार के दौरान बिहार आते हैं. इस दौरान कोरोना विस्फोट की आशंका बनी हुई थी. लेकिन फिलहाल राज्य में संक्रमण काबू में दिख रहा है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Mangal Pandey) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
ये भी पढ़ेंःकोरोना टीकाकरण में बिहार आगे, मंगल पांडे ने कहा- घर-घर जाकर लगाई जा रही वैक्सीन
बिहार सरकार वेट एंड वॉच की स्थिति में थी. लेकिन अब सरकार धीरे-धीरे राहत की सांस ले रही है. फिलहाल राज्य में संक्रमण काबू में है. कोरोना का पहला विस्फोट छठ त्यौहार के दौरान हुवा था, जब बड़ी संख्या में बाहर से लोग अपने गांव छठ त्यौहार मनाने पहुंचे थे. त्यौहार बीतते ही बिहार में संक्रमण बहुत तेजी से फैला था और हालात बेकाबू हो गए थे.