पटना:बिहार में कोरोना ( Corona in Bihar ) की दूसरी लहर में अब नए मरीजों की संख्या में कमी आई तो सरकार ने रियायत भी दे दी. बिहार को नीतीश सरकार ने लॉकडाउन ( Lockdown ) से अनलॉक ( Unlock Bihar ) की तरफ ले जाने की तैयारी है. लेकिन जैसे-जैसे अनलॉक की तरफ बिहार बढ़ रहा है. वैसे-वैसे संक्रमण के मामलों ( Corona Cases Of Infection ) में भी इजाफा हुआ है. जिसको लेकर सरकार एक बार फिर चिंता बढ़ा रही है.
यह भी पढ़ें -Special offer: कोरोना वैक्सीन लगवा चुके लोगों का यहां फ्री में हो रहा हेयर कटिंग और सेविंग
बता दें कि बिहार में धीरे-धीरे हालात सामान हो रहे हैं. सरकार अनलॉक की तरफ बढ़ रही है. लेकिन लोगों की लापरवाही की वजह से अनलॉक होने के साथ-साथ संक्रमण में भी इजाफा हो रहा है. अनलॉक में 48 घंटे में 27 से 71 नए मामले आए हैं. पटना में एक्टिव मामलों की संख्या भी 48 घंटे में 342 से 377 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में बिहार में 298 नए मामले आए जिससे एक्टिव मामलों की संख्या 2704 हो गई है.
यह भी पढ़ें -Patna News: उड़ रही हैं गाइडलाइंस की धज्जियां, ठूंस-ठूंस कर सवारी बैठा रहे हैं ऑटो चालक
17 दिन बाद पटना में 70 पार
बात दें कि 17 दिन बाद पटना में नए संक्रमण का मामला 70 का आंकड़ा पार किया है. 6 जून को पटना में 87 नए मामले आए थे और अब 23 जून को आंकड़ा 71 पहुंच गया है. इस बीच आंकड़ों में कमी आ रही थी, लेकिन अनलॉक में मामला बढ़ने लगा है. वहीं, 7 जून काे पटना में 67 नए मामले आए और 8 जून को 65 मामले आए लेकिन इस बीच आंकड़ा 70 के पार नहीं गया. लेकिन 23 जून को आंकड़ा 71 पहुंच गया, तो इसके पीछे कहीं न कहीं कोरोना के प्रोटोकॉल में लापरवाही जिम्मेदार है.
एक नजर डालते हैं आंकड़ों पर
- 23 जून को पटना में 71 और बिहार में 298 केस
- 22 जून को पटना में 55 और बिहार में 268 केस
- 21 जून को पटना में 27 और बिहार में 245 केस
- 20 जून को पटना में 48 और बिहार में 294 केस
- 19 जून को पटना में 44 और बिहार में 349 केस
- 18 जून को पटना में 41 और बिहार में 347 केस
- 17 जून को पटना में 40 और बिहार में 385 केस