पटनाः बिहार में कोरोना वायरस के मामले धीरे-धीरे बढ़ते जा रहे हैं. पटना में संक्रमण (Corona Virus In Patna) के मामलों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग भी हालात को लेकर चिंतित है और लोगों को सावधानी बरतने की नसीहत दी जा रही है. पूरे राज्य में फिलहाल 34 संक्रमित मरीज हैं. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे(Health Minister Mangal Pandey) ने ट्वीट कर कहा कि 10 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं बिहार में रिकवरी दर 98.52% है और अब तक स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 858375 के पार पहुंच चुका है.
ये भी पढ़ेंःअब पटना एम्स में होगी खसरा की जांच, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- मेडिकल कॉलेजों में कलेक्ट होगा सैंपल
सबसे ज्यादा पटना में 27 संक्रमित मरीजः राजधानी पटना में मिले 7 संक्रमण के मामलेः देश के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. हाल के कुछ दिनों में बिहार में भी संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है. राजधानी पटना में इस संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है फिलहाल पटना में सबसे ज्यादा 27 संक्रमित मरीज हैं. भागलपुर, भोजपुर, जहानाबाद, पटना, सहरसा, समस्तीपुर और सारण संक्रमित जिलों में शामिल है. बिहार में कोरोना फिर से पांव पसार रहा है. जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल पालन करने के निर्देश दिए हैं.