बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Coronavirus 4th Wave: बिहार में बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले, लोगों से सावधानी बरतने की अपील - health minister mangal pandey

बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए (Corona Infection Case Increase In Bihar) स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की नसीहत दी है. विभाग ने एहतियात के तौर पर लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल पालन करने के निर्देश दिए हैं.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे

By

Published : May 16, 2022, 2:28 PM IST

पटनाः बिहार में कोरोना वायरस के मामले धीरे-धीरे बढ़ते जा रहे हैं. पटना में संक्रमण (Corona Virus In Patna) के मामलों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग भी हालात को लेकर चिंतित है और लोगों को सावधानी बरतने की नसीहत दी जा रही है. पूरे राज्य में फिलहाल 34 संक्रमित मरीज हैं. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे(Health Minister Mangal Pandey) ने ट्वीट कर कहा कि 10 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं बिहार में रिकवरी दर 98.52% है और अब तक स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 858375 के पार पहुंच चुका है.

ये भी पढ़ेंःअब पटना एम्स में होगी खसरा की जांच, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- मेडिकल कॉलेजों में कलेक्ट होगा सैंपल

सबसे ज्यादा पटना में 27 संक्रमित मरीजः राजधानी पटना में मिले 7 संक्रमण के मामलेः देश के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. हाल के कुछ दिनों में बिहार में भी संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है. राजधानी पटना में इस संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है फिलहाल पटना में सबसे ज्यादा 27 संक्रमित मरीज हैं. भागलपुर, भोजपुर, जहानाबाद, पटना, सहरसा, समस्तीपुर और सारण संक्रमित जिलों में शामिल है. बिहार में कोरोना फिर से पांव पसार रहा है. जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल पालन करने के निर्देश दिए हैं.


ये भी पढ़ें-चमकी बुखार से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार, बोले मंगल पांडे- स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

मंत्री मंगल पांडे ने दिलाया था भरोसाःकोरोना की चौथी लहर को देखते हुए बीते दिनों पीएम मोदी को साथ हुई बैठक में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा था कि संक्रमण की चौथी लहर के खतरों से निपटने के लिए बिहार पूरी तरह से तैयार है. स्वास्थ्य मंत्री ने भरोसा दिलाया था कि ऑक्सीजन की आपूर्ति से लेकर दवाइयां और चिकित्सक से लेकर पारा मेडिकल स्टाफ तक जो कुछ भी अनुभव पिछले ढाई साल का रहा है, उसके आधार पर मुकम्मल तैयारी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से की गई है. अब जबकि मामले बढ़ रहे हैं, तो स्वास्थ विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details