बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी प्रखंड कार्यालय में खुलकर हुआ कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन, प्रशासन दिखा उदासीन

मसौढ़ी प्रखंड कार्यालय में सराकर द्वारा जारी कोविड-19 के गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गयी. दरअसल, मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में लोग मसौढ़ी प्रखंड परिसर में राशन कार्ड बनवाने पहुंचे थे, लेकिन प्रखंड कार्यालय में मौजूद लोगों ने किसी भी प्रकार से कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया. वहीं, इस मामले में प्रशासनिक की उदासीनता भी सामने आयी.

पटना
पटना

By

Published : Apr 6, 2021, 5:47 PM IST

Updated : Apr 6, 2021, 6:50 PM IST

पटना:मसौढ़ी प्रखंड कार्यालय में सराकर द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गयी. सैंकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा होकर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते नजर आए. वहीं राज्य सरकार के गाइड लाइन को फॉलो कराने में भी मसौढ़ी प्रशासन लापरवाह दिखा.

यह भी पढ़ें: 'बिहार में अभी लॉकडाउन के हालात नहीं, कोविड गाइडलाइन का लोग करें पालन': स्वास्थ्य मंत्री

राशन कार्ड बनवाने पहुंचे थे ग्रामीण
दरअसल, मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में लोग मसौढ़ी प्रखंड परिसर में राशन कार्ड बनवाने पहुंचे थे, लेकिन वहां मौजूद लोग खुलकर कोरोना गाइडलाइन की धज्जी उड़ाते नजर आए. जबकि सरकार ने कोरोना के दूसरे वेव को देखते हुए यह गाइड लाइन जारी की है कि किसी भी प्रकार से कहीं भी भीड़ की स्थिति उत्पन्न नहीं होने दिया जाए. इसके बावजूद प्रशासन कोई ठोस कदम उठाता नहीं दिखा. हालांकि, बीच-बीच में माइकिंग के माध्यम से अधिकारियों ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की अपील की.

कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन

बता दें कि, प्रखंड में कोरोना वायरस ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है. मसौढ़ी में 9 कोरोना वायरस मरीज मिले हैं, वहीं, प्रखंड में अब तक 8 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें: पटना: कोरोना संक्रमण पर परिवहन विभाग सख्त, मास्क नहीं पहनने फाइन

यह भी पढ़ें: कोरोना को लेकर प्रशासन की हाई लेवल मीटिंग, प्रमंडलीय आयुक्त ने दिए कई सख्त निर्देश

Last Updated : Apr 6, 2021, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details