बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना जंक्शन पर उमड़ रही यात्रियों की भीड़, नहीं हो रहा कोरोना गाइडलाइन का पालन

पटना जंक्शन पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में यहां कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है. जिससे कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बना हुआ है.

By

Published : Mar 28, 2021, 4:19 PM IST

patna
patna

पटनाः होली को लेकर पटना जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है. दूसरे राज्यों से प्रदेश लौटने वालों के साथ-साथ पटना से अपने घर जाने वाले लोगों से स्टेशन परिसर पटा पड़ा है. ऐसे में यहां कोरोनागाइडलाइन का पालन नहीं हो पा रहा है. जिससे संक्रमण के प्रसार का खतरा बना हुआ है.

ये भी पढ़ेंः बिहार में कोरोना के दूसरे फेज को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट : मंगल पांडेय

हालांकि पटना जंक्शन पर थर्मल स्कीनिंग और आरटीपीसीआर जांच की व्यवस्था की गई है. यहां आने वाले यात्रियों की थर्मल स्कीनिंग की जाती है, जिस यात्री का तापमान ज्यादा आता है, फिर उसका आरटीपीसीआर जांच की जाती है. लेकिन भीड़ को देखते हुए व्यवस्था नाकाफी साबित हो रहे हैं. सभी लोग मास्क तक का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं और ना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है.

देखें वीडियो

रोजगार के लिए घर से दूर रहने वाले लोग पर्व परिवार के साथ मनाना चाहते हैं. यही कारण है कि मेल एक्सप्रेस से लेकर पैसेंजर ट्रेनों तक में काफी भीड़ चल रही है. दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र गुजरात और कोलकाता से आने वाली ट्रेनें खचा-खच भरी हुई आ रही है. रेलवे की ओर से होली पर चलाई गई स्पेशल ट्रेने भी भर-भर कर आ रही है. जिससे पटना जंक्शन पर यात्रियों की काफी भीड़ उमड़ रही है. हालांकि भीड़ की निगरानी के लिए जंक्शन परिसर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और पुलिस बल की भी तैनाती गई है.

ये भी पढ़ेंः बिहार में तेजी से फैल रहा कोरोना, 10 दिन में 1100 के पार हुए एक्टिव केस

बता दें कि प्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 195 नए मामले सामने आए हैं और यहां फिलहाल 1115 सक्रिय मरीज है. वहीं, देश में लगातार दूसरे दिन 62 हजार नए मामले सामने आए हैं और, 312 संक्रमितों की मौत भी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details