बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में नहीं दिख रहा कोरोना का भय, बिना मास्क बाजारों में घूम रहे लोग - कोरोना वायरस

मसौढ़ी में इस जागरुकता अभियान का कोई असर नहीं देखने को मिल रहा है. अभी भी सड़कों पर लोग बिना मास्क के दिख रहे हैं. लोग बेखौफ होकर बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे हैं.

Masaurhi
Masaurhi

By

Published : Dec 7, 2020, 10:39 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 9:24 PM IST

पटना: कोरोना को लेकर प्रशासन की ओर से लागातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. 2 गज दूरी मास्क और 'जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं' के स्लोगन के साथ लोगों के बीच अनुमंडल प्रशासन की ओर से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.

वहीं, मसौढ़ी में इस जागरुकता अभियान का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. अभी भी सड़कों पर लोग बिना मास्क के दिख रहे हैं. लोग बेखौफ होकर बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे हैं. बाजारों में भीड़ दिख रही है. इस कारण यहां कोरोना वायरस तेजी से फैल सकता है.

बिना मास्क के भीड़ में छात्र

कोरोना वायरस से 3 लोगों की मौत
ताजा आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 19 लोग करोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, तीन लोगों की मौत हो चुकी है और दो कंटेंटमेंट जोन घोषित किए गए हैं. लगातार बढ़ रहे संक्रमण के इस दौर में लापरवाह बने यह लोग प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं. वहीं प्रशासन गांव-गांव में लगातार जागरूकता करने में जुटी हैं.

देखें रिपोर्ट...

लगातार प्रशासन की ओर जारी गाइडलाइंस के तहत लोगों के बीच जागरूकता करने में जुटी है. बावजूद इस जागरूकता का आम आवाम में कोई असर नहीं दिख रहा है. लोगों इसके प्रति रूची कम दिख रही है. मास्क ऑपरेशन चलाकर लोगों को जुर्माना भी किया जा रहा है. लेकिन लोगों पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details