बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के डिप्टी सीएम कोरोना पॉजिटिव, पटना एम्स में सुशील कुमार मोदी भर्ती - डिप्टी सीएम सुशील मोदी

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. उपमुख्यमंत्री पटना के एम्स में भर्ती हैं.

पटनाः
पटनाः

By

Published : Oct 22, 2020, 2:48 PM IST

Updated : Oct 22, 2020, 3:36 PM IST

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक सुशील कुमार मोदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कल उनके सर्दी-खासी और बुखार से पीड़ित होने की खबर आई थी. आज कोरोना रिपोर्ट आने के बाद उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई है. सुशील कुमार मोदी खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. वह फिलहाल पटना एम्स में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है.

सुशील मोदी का ट्वीट
सुशील कुमार मोदी ने ट्वीटर पर लिखा कि वह पिछले दो दिनों से पटना एम्स में भर्ती हैं. फिलहाल उन्हें कोई खास परेशानी हैं. फेफड़े के सिटी स्कैन की रिपोर्ट नॉर्मल आई है. उन्होंने लिखा कि वह जल्द स्वस्थ होकर प्रचार में लौटेंगे.

शाहनवाज हुसैन और राजीव प्रताप रूढ़ी भी कोरोना संक्रमित
बुधवार को बीजेपी के स्टार प्रचारकों में शामिल शाहनवाज हुसैन और राजीव प्रताप रूढ़ी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी सर्दी-खासी और बुखार से पीड़ित बताए जा रहे हैं.

जनसभाओं में उमड़ रही लोगों की भीड़
बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव कराया जा रहा है. जिसको लेकर तमाम पार्टियों के नेता जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इन सभाओं में काफी भीड़ उमड़ रही है. कोरोना को लेकर चुनाव आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन होता नहीं दिख रहा है. सभाओं में लोगों के चेहरे से मास्क गायब रहते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ रही है.

Last Updated : Oct 22, 2020, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details