पटनाःमुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग से कोरोना संक्रमण केस मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. सीएम आवास से अब तक 6 लोगों के पॉजिटिव मिलने की सूचना मिली है. संक्रमितों की संख्या बढ़ भी सकती है. नीतीश कुमार के डीएसपी स्तर के सुरक्षा अधिकारी, सीएम की भतीजी और उनकी बेटी के साथ 3 सफाई कर्मी अब तक पॉजिटिव मिले हैं.
टेलीफोन से अधिकारियों को दे रहे आदेश
कोरोना संक्रमण का केस मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने फिलहाल बैठक करना बंद कर दिया है. वे टेलीफोन से ही अधिकारियों को जरूरी आदेश दे रहे हैं. कोरोना संकटकाल में नीतीश कुमार लगातार एक अणे मार्ग से बचाव और राहत के कार्यों की मॉनिटरिंग करते रहे हैं. साथ ही बाढ़ को लेकर भी वे लगातार बैठक कर रहे थे. लेकिन शनिवार के बाद से उन्होंने अब तक एक भी बैठक नहीं की है.
डीएसपी की रिपोर्ट पॉजिटिव
विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह और उनके परिवार के कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री और उनके आसपास रहने वाले 16 अधिकारियों कर्मचारियों का सैंपल लिया गया था. जिसमें से 15 लोग लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और एक डीएसपी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
कर्मचारियों में डर
रिपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री ने एहतियातन बैठक करना बंद कर दिया था. मंगलवार को नीतीश कुमार की भतीजी और उनकी बेटी सहित तीन सफाई कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद सीएम आवास के अंदर काम करने वाले कर्मचारियों में डर बना हुआ है.