बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: 23 फरवरी को होगा सहकारिता महासम्मेलन का आयोजन, शामिल होंगे कई देश के प्रतिनिधि - बिहार न्यूज

सुनील सिंह ने बताया कि महासम्मेलने का उद्धाटन करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निमंत्रण दिया गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वह महासम्मेलन का शुभारंभ कर देश-विदेश से आए अतिथियों का स्वागत करें.

सहकारिता महासम्मेलन
सहकारिता महासम्मेलन

By

Published : Feb 22, 2020, 4:42 AM IST

पटना:बापू सभागार में 23 फरवरी को सहकारिता महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. महासम्मेलन में विभिन्न राज्यों से तकरीबन 6 हजार 500 पैक्स व्यापार मंडल, केंद्रीय सहकारी बैंक, राज्य सहकारी बैंक और अन्य कार्य समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम में किसानों की आय दोगुनी करने में कृषि और सहकारिता की भूमिका पर चर्चा की जाएगी.

'शामिल होंगे कई देश के प्रतिनिधि'
बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि यह पहला अवसर है, जब इतनी बड़ी संख्या में लोग सहकारिता महासम्मेलन 2020 में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि महासम्मेलन में भाग लेने इंडिया, बांग्लादेश के साथ ही कई अन्य देश के प्रतिनिधि पटना पहुंचेंगे. सभी अतिथियों के लिए बारकोड लुक पास की व्यवस्था की गई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

मुख्यमंत्री को उद्घाटन के लिए निमंत्रण
सुनील सिंह ने बताया कि महासम्मेलने में क्रिफ्को, इफको, सहित अन्य संस्थानों के अध्यक्ष भी शामिल होंगे. वहीं, इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शामिल होने पर कहा कि उन्हें उद्घाटन के लिए निमंत्रण दिया गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वह महासम्मेलन का शुभारंभ कर देश-विदेश से आए अतिथियों का स्वागत करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details