पटना: देश में इन दिनों धर्म परिवर्तन (conversion in patna) के सैकेड़ों मामले सामने आ रहे हैं. धर्म के नाम पर गरीब लोगों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन (religion change in patna) करने वाला गिरोह देश के कोने-कोने में अपने पैर पसार चुका है. ताजा मामला बिहार के पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र का है. पालीगंज थाना क्षेत्र के सेहरा गांव के कई घरों में रोग मुक्ति को लेकर धर्म परिवर्तन शुरु कर दिया गया है. इसके अलावा लोगों को धन का प्रलोभन देकर भी धर्म परिवर्तन किया जा रहा है. जिसके कारण गांव में काफी संख्या में महिलाएं अपना धर्म छोड़कर दूसरा धर्म अपना रहीं हैं.
ये भी पढ़ें-पूरे देश में धर्मांतरण रोकने के लिए कानून बनना चाहिए-गिरिराज सिंह
अपना धर्म छोड़कर दूसरा धर्म अपना रही है महिलाएं:धर्म परिवर्तन करवाने वाला गिरोह इतना शातिर है कि वो महिलाओं और बच्चों को ही अपना आसान शिकार बना रहा है. महिलाओं और बच्चों को पैसै और अन्य प्रलोभन देने के बाद दोनों आसानी से अपना धर्म परिवर्तित करवा लेते है और नए धर्म के मुताबिक ही अपना काम करते है. पालीगंज थाना क्षेत्र के सेहरा गांव के अलावा पालीगंज प्रखंड के कई अन्य गांव की भी महिलाएं इससे तेजी से जुड़ती जा रही है. सेहरा गांव के अलावा चंढोश गांव की भी महिलाओं ने भी अब अपना धर्म बदलवाना शुरू कर दिया है.