बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NPR को लेकर विवाद शुरू, हम ने कहा- NPR के जरिये NRC के लिए तैयार किया जा रहा है प्लेटफॉर्म

'हम' पार्टी का कहना है कि एनपीआर के जरिये एनआरसी के लिए प्लेटफॉर्म तैयार किए जा रहा है. इस बिल का हम पार्टी समर्थन नहीं करती है.

NPR
NPR

By

Published : Dec 25, 2019, 4:57 PM IST

पटना:केंद्र सरकार नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर लाने का फैसला कर रही है. इसके तहत हर सामान्य निवासी की पहचान का व्यापक डाटाबेस तैयार किया जाएगा. इस डाटाबेस में व्यक्ति की उम्र और दूसरी बायोमेट्रिक जानकारियां शामिल होंगी. लेकिन इसके प्रारूप को लेकर महागठबंधन के घटक दल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने विरोध जाहिर किया है.

एनपीआर हमें स्वीकार नहीं- हम
'हम' पार्टी का कहना है कि एनपीआर के जरिये एनआरसी के लिए प्लेटफॉर्म तैयार किया जा रहा है. इस बिल का हम पार्टी समर्थन नहीं करती है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि किसी भी सांप्रदायिक बिल को हम स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर से एनआरसी के लिए प्लेटफॉर्म तैयार किया जा रहा है. जिस कारण हम और हमारी पार्टी हर स्तर पर नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर का विरोध करेंगे.

एनपीआर को लेकर विवाद शुरू

विपक्ष लोगों को भड़का रहा है- बीजेपी
बीजेपी ने महागठबंधन के विरोध को भड़काऊ तरीका बताया है. पार्टी के उपाध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि विपक्ष लोगों को भड़का रहा है. इस बिल में ऐसा कुछ भी नहीं है जिसका विरोध किया जाए. उन्होंने कहा कि नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर के जरिए सरकार जनगणना करने जा रही है यह रूटीन वर्क है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details