बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का विवादित बयान- देवबंद को बताया आतंकवाद की गंगोत्री - जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग और सीएए के समर्थन कार्यक्रम

गिरिराज सिंह ने कहा कि दिल्ली के शाहीन बाग में बच्चों और महिलाओं में जहर भरा जा रहा है. वहां, अफजल गुरु और याकूब मेमन के समर्थन में नारे लगते हैं.

saharanpur
गिरिराज सिंह

By

Published : Feb 12, 2020, 1:56 PM IST

Updated : Feb 12, 2020, 9:49 PM IST

सहारनपुर/पटना: केंद्रीय पशुपालन मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने देवबंद को आतंकवाद की गंगोत्री बताया है. गिरिराज सिंह जनसंख्या समाधान फाउंडेशन और हिंदू जागरण मंच महानगर के तत्वावधान में जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग और सीएए के समर्थन कार्यक्रम को लेकर सहारनपुर पहुंचे थे.

देवबंद में हो रहे सीएए के विरोध में गिरिराज सिंह ने कहा कि देवबंद आतंकवाद की गंगोत्री है. दुनिया में जितने भी बड़े-बड़े आतंकवादी पैदा हुए हैं, वो चाहे हाफिज सईद का मामला हो. सारे के सारे आतंकवादी देवबंद से ही निकले हैं. प्रदर्शन सीएए के विरोध में नहीं, बल्कि भारत के विरोध में हो रहा है. यह एक तरह से खिलाफत आंदोलन है. नागरिकता संशोधन बिल का प्रदर्शन होता तो शाहीन बाग में आवाज नहीं उठती.

'शाहीन बाग में बच्चों में भरा जा रहा है जहर'

गिरिराज सिंह ने कहा कि सरजील इमाम कहता है कि हम भारत को आसाम से काट देंगे और चिकन नेक को बनाकर भारत को धीरे-धीरे कमजोर कर देंगे. भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाएंगे. वहां अफजल गुरु और याकूब मेमन के नारे लगते हैं. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि वहां के बच्चों और महिलाओं में जहर भरा जा रहा है.

देखिये रिपोर्ट

सीएए के बारे में लोगों को समझाया

गिरिराज सिंह ने जनमंच सभागार से जनता को संबोधित करते हुए जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग के समर्थन में भी लोगों को समझाया. उन्होंने कहा कि देश के अंदर जनसंख्या नियंत्रण कानून जल्द लागू होना चाहिए, अन्यथा देश का विकास नहीं हो पाएगा. अगर देश का विकास करना है तो जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना होगा. उन्होंने कहा कि सीएए से भारतीय नागरिक की नागरिकता को कोई भी खतरा नहीं है, पता नहीं लोग क्यों प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:'तेज रफ्तार, तेजस्वी सरकार' स्लोगन के साथ तेज प्रताप ने जारी किया पोस्टर

गिरिराज के बयान पर देवबंदी उलेमा हुए आग बबूला

ऑनलाइन मोबाइल फतवा विभाग के चेयरमैन मुफ्ती अरशद फारूकी ने कहा कि हिंदुस्तान एक चमन है, जहां हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सब रंगारंग फूल हैं. किसी को भी ऐसी बात नहीं करनी चाहिए जिससे यह चमन उजड़ जाए. गिरिराज सिंह ने जो दारुल उलूम पर बयान दिया है उनसे कहूंगा कि वे देवबंद आते दारुल उलूम का भ्रमण कर मोहतमिम से बात करके अपनी शिकायतों को दूर करते. ऐसे बेहूदा बयान देकर मुल्क के अमन शांति को वे खराब क्यों करना चाहते हैं.

Last Updated : Feb 12, 2020, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details