सहारनपुर/पटना: केंद्रीय पशुपालन मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने देवबंद को आतंकवाद की गंगोत्री बताया है. गिरिराज सिंह जनसंख्या समाधान फाउंडेशन और हिंदू जागरण मंच महानगर के तत्वावधान में जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग और सीएए के समर्थन कार्यक्रम को लेकर सहारनपुर पहुंचे थे.
देवबंद में हो रहे सीएए के विरोध में गिरिराज सिंह ने कहा कि देवबंद आतंकवाद की गंगोत्री है. दुनिया में जितने भी बड़े-बड़े आतंकवादी पैदा हुए हैं, वो चाहे हाफिज सईद का मामला हो. सारे के सारे आतंकवादी देवबंद से ही निकले हैं. प्रदर्शन सीएए के विरोध में नहीं, बल्कि भारत के विरोध में हो रहा है. यह एक तरह से खिलाफत आंदोलन है. नागरिकता संशोधन बिल का प्रदर्शन होता तो शाहीन बाग में आवाज नहीं उठती.
'शाहीन बाग में बच्चों में भरा जा रहा है जहर'
गिरिराज सिंह ने कहा कि सरजील इमाम कहता है कि हम भारत को आसाम से काट देंगे और चिकन नेक को बनाकर भारत को धीरे-धीरे कमजोर कर देंगे. भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाएंगे. वहां अफजल गुरु और याकूब मेमन के नारे लगते हैं. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि वहां के बच्चों और महिलाओं में जहर भरा जा रहा है.