पटनाः कोरोना महामारी की वजह से जारी लॉकडाउन में कई प्रवासी दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. जहां उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बिहार सरकार ने प्रवासी मजदूरों की मदद करने के लिए नई दिल्ली के बिहार भवन में कंट्रोल रूम की स्थापना की थी. जिसके दो महीने पूरे हो गए हैं.
बिहार: रोजाना 4 हजार लोगों की समस्या पर एक्शन ले रहा कंट्रोल रूम - Control room of bihar bhavan
स्थानिक आयुक्त राज्य सरकारों और अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर बाहर फंसे लोगों के लिए भोजन, आवासन, चिकित्सा और आवागमन की सभी आवश्यक व्यवस्था कर रहे हैं.
समस्याओं पर एक्शन
कंट्रोल रूम के जरिए दो महीने में कॉल व्हाट्सएप और अन्य माध्यमों से 1 लाख 49 हजार 729 सूचनाएं प्राप्त हुई. जिसके आधार पर 20 लाख 77 हजार 455 लोगों की मदद की गई. वहीं, सोमवार को 421 सूचनाएं प्राप्त हुईं जिसपर 3 हजार 639 लोगों की समस्याओं पर एक्शन लिया गया.
युद्धस्तर पर काम
स्थानिक आयुक्त राज्य सरकारों और अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर बाहर फंसे लोगों के लिए भोजन, आवासन, चिकित्सा और आवागमन की सभी आवश्यक व्यवस्था कर रहे हैं. बिहार सरकार लाखों प्रवासियों की सहायता करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है. कंट्रोल रूम ने लोगों की मदद के लिए 011-23792009, 011-23014326, 011-23013884 नंबर जारी किया है.