बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना मरीजों के लिए NMCH में बनाया गया 'कोविड कंट्रोल रूम', 24x7 मिलेगी सहायता

बढ़ते कोरोना संक्रमण और अस्पताल में सुविधा नहीं मिलने की शिकायतों के बाद एनएमसीएच में कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां कोरोना मरीज और उनके परिजन जाकर अपना समस्या बता सकते हैं.

नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल
नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल

By

Published : Jul 24, 2020, 8:48 PM IST

पटना:नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आने वाले कोविड मरीजों की परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने 'कोविड-19 कंट्रोल रूम' शुरू किया है. जहां कोविड मरीज या उनके परिजनों को इलाज के दौरान हो रही परेशानियों का समाधान किया जाएगा. मरीज और परिजन अस्पताल परिसर में खुले कंट्रोल रूम में जाकर अपनी समस्या का निदान करा सकते हैं. मरीजों के लिए दवा-ऑक्सीजन और जांच कराने की पूरी व्यवस्था कंट्रोल रूम के अधिकारी प्रदान करेंगे.

लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में ही कंट्रोल रूम खोल दिया है. जहां कोई भी कोविड मरीज या उनके परिजन समस्या के समाधान हेतु जा सकते हैं. कंट्रोल रूम में पदस्थापित एडीएम सुमित कुमार ने अस्पताल के वार्ड में जाकर मरीज और उनके परिजनों को इसकी जानकारी दी.

एनएमसीएच में बना कंट्रोल रूम

कंट्रोल रूम एडीएम ने दी जानकारी
एडीएम सुमित कुमार ने बताया कि कोविड के मरीज इनदिनों ज्यादा संख्या में आ रहे हैं. उन्हें कब, किस समय, किस दवा या ऑक्सीजन की जरूरत होगी उन्हें तुरंत अस्पताल प्रसाशन की ओर से प्रदान की जायेगी, जिसकी मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम में पदस्थापित अधिकारी करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार ने यह ठाना है कि कोरोना पर हमें विजय पाना है.

24x7 मिलेगी सहायता
कंट्रोल रूम की जानकारी देते हुए एडीएम सुमित कुमार ने कहा कि सरकार और अस्पताल प्रसाशन की ओर से इलाज में कोई कमी न हो साथ ही मरीजों को सही समय पर इलाज मिल सके इसके लिए 24 घंटे कंट्रोल रूम खोला गया है ताकि सही समय पर डॉक्टर और मरीज दोनों की मॉनिटरिंग हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details