पटना:नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आने वाले कोविड मरीजों की परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने 'कोविड-19 कंट्रोल रूम' शुरू किया है. जहां कोविड मरीज या उनके परिजनों को इलाज के दौरान हो रही परेशानियों का समाधान किया जाएगा. मरीज और परिजन अस्पताल परिसर में खुले कंट्रोल रूम में जाकर अपनी समस्या का निदान करा सकते हैं. मरीजों के लिए दवा-ऑक्सीजन और जांच कराने की पूरी व्यवस्था कंट्रोल रूम के अधिकारी प्रदान करेंगे.
लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में ही कंट्रोल रूम खोल दिया है. जहां कोई भी कोविड मरीज या उनके परिजन समस्या के समाधान हेतु जा सकते हैं. कंट्रोल रूम में पदस्थापित एडीएम सुमित कुमार ने अस्पताल के वार्ड में जाकर मरीज और उनके परिजनों को इसकी जानकारी दी.