पटना: बिहार में हड़ताली शिक्षकों का प्रदर्शन का आज 18वां दिन है. शिक्षक लगातार बिहार सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रहे हैं. बुधवार को शिक्षकों ने इस हड़ताल को दमनकारी दिवस के रुप में मनाया. इसके बाद हड़ताली शिक्षक पटना के डाकबंगला चौराहा पर दमनकारी नीति का पुतला दहन भी किया.
शिक्षकों का आरोप है कि एक महीना पहले ही शिक्षक संघ ने सरकार को लिखित दिया था कि वे हड़ताल पर जा रहे हैं और कोई शैक्षणिक या गैर शैक्षणिक काम नहीं कर पाएंगे. फिर भी सरकार जानबूझकर हमें मूल्यांकन कार्य में लगा रही है और नहीं आने पर हमें निष्कासित कर रही है और प्राथमिकी दर्ज कर रही है, जो अत्यंत दुखद और सरकार की हताशा का परिचायक है. शिक्षकों ने साफ कहा कि चाहे सरकार हमें जेल में क्यों ना डाल दे, हम पीछे नहीं हटेंगे. सरकार को अविलंब वार्ता कर हमारी मांगों पर विचार करना चाहिए.